एस जयशंकर से लेकर एलन मस्क तक... लेकिन इस लेडी ने लूट ली महफिल, ट्रंप की शपथ की 10 तस्वीरें
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक दुनिया के कई देशों के कई दिग्गज शामिल हुए। इस समारोह की भव्यता ने दुनिया की नजरों को अपनी ओर खींचा। इस कार्य्रकम में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए।
डिजिटल, डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता संभाल ली। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वहीं, अमेरिका के नए उप राष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस ने शपथ ली।
इस समारोह की भव्यता ने दुनिया की नजरों को अपनी ओर खींचा। इस कार्य्रकम में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए। इस कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें जो आपको वाह कहने पर मजबूर कर देंगी।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें
डोनाल्ड टंप ने 20 जनलरी 2025 (सोमवार) को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभाली है। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज शामिल हुए।
जेडी वेंस ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप से पहले उन्होनें शपथ ली। इसके बाद अमेरिका के नए प्रेसिडेंट ने शपथ ली।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले उनकी कार को साफ किया गया, जिसकी खास तस्वीर सामने आई।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी की बेहद सुंदर तस्वीर सामने आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने से पहले अपनी पत्नी को किस किया और गले लगे।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी। साथ ही जेडी वेंस और उनकी पत्नी ने एक साथ फोटो क्लिक कराई।
अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई फैसले लिए। उन्होंने अमेरिका के दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी की घोषणा की।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने एक साथ फोटो क्लिक कराई है।
व्हाइट हाउस में जो बाइड ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का एक अलग अंदाज भी इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले देखने को मिला।
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन की भी एक शानदार तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में दोनों एक साथ चलते नजर आए।
इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे बड़े उद्योगपति एलोन मस्क भी शामिल हुए। वहीं, इस कार्यक्रम में मेटा के सीईओ भी पहुंचे थे।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए। एस जय शंकर ने इस खास कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। (फोटो- सोर्स रॉयटर्स)
यह भी पढ़ें: अब US Citizenship मिलना आसान नहीं होगा, जन्मसिद्ध नागरिकता कानून खत्म करेंगे ट्रंप; भारतीयों पर पड़ेगा बुरा असर?
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ में भारत का जलवा तो चीन को सख्त संदेश, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ड्रैगन को क्यों दी खुली धमकी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।