Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Citizenship मिलना अब आसान नहीं, जन्मसिद्ध नागरिकता कानून खत्म करेंगे ट्रंप; भारतीयों पर पड़ेगा बुरा असर?

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:28 PM (IST)

    US Birthright Citizenship राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने का फैसला कर लिया है। अमेरिकी आव्रजन नीति में बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसका असर अमेरिका में मौजूद लाखों बच्चों की नागरिकता पर पड़ेगा जिनका जन्म भले ही अमेरिका में हुआ है लेकिन उनके माता-पिता वर्क वीजा पर वहां हैं। ट्रंप का यह फैसला कई भारतीयों के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

    Hero Image
    ट्रंप ने अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने का फैसला कर लिया है। ( फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Birthright Citizenship। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने बाइडन सरकार के 78 फैसलों को रद कर दिया।

    छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी देने से लेकर अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकालने तक, कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया।

    गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने का फैसला कर लिया है। अमेरिकी आव्रजन नीति में बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसका असर अमेरिका में मौजूद लाखों बच्चों की नागरिकता पर पड़ेगा, जिनका जन्म भले ही अमेरिका में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता वर्क वीजा पर वहां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिकी संविधान में हुए 14वें संशोधन के मुताबिक जो बच्चा वहां की धरती पर पैदा होता है, वो खुद ब खुद अमेरिकी नागरिक बन जाता है। बढ़ी तादाद में माता-पिता अपने बच्चों को जन्म देने के लिए अमेरिका में प्रवास कर रहे हैं। इसे बर्थ टूरिजम कहा जाता है।

    ट्रंप ने आदेश में क्या कहा है?

    आदेश में कहा गया है कि अमेरिका में जन्में उन्हीं बच्चों को अमेरिका की नागरिकता दी जाएगी, जिनके माता-पिता से कोई एक अमेरिकी नागरिक हों या उनमें से किसी के पास ग्रीन कार्ड हो।

    भारत और चीन पर पड़ सकता है असर

    दरअसल, अमेरिका में बढ़ी तादाद में भारत और चीन के लोग H-1B वीजा पर वहां रहते हैं। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला अमेरिका में मौजूद भारतीय पेशेवरों के जीवन पर पड़ने वाला है।

    जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में 48 लाख से अधिक भारतीय अमेरिका रहते हैं, जिनमें एक बड़ा हिस्सा उन लोगों का है, जिन्हें जन्मसिद्ध नागरिक ता मिली हुई है। अमेरिका में H-1B वीजा पर काम कर रहे लोगों को लिए फैमिली प्लान करना एक बड़ी समस्या बनने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Trump की जान बचाने वाले को मिला सबसे बड़ा इनाम, राष्ट्रपति ने किसे बनाया सीक्रेट सर्विस का चीफ?