Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का एक और यू-टर्न, एलन मस्क के जिगरी दोस्त जेरेड इसाकमैन को सौंपी NASA की कमान

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 08:43 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन को नासा का प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप ने पहले इसाकमैन को नासा से हटा दिया था, लेकिन अब उन्हें यह पद वापस सौंप दिया है। ट्रंप ने इसाकमैन को एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री बताते हुए कहा कि उनका अनुभव अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और यूनिवर्स के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगा।

    Hero Image

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और जेरेड इसाकमैन। फोटो- X/@rookisaacman

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच नोक-झोंक की खबरें अक्सर सामने आती हैं। मगर, इसी बीच ट्रंप ने एक मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। डोनल्ड ट्रंप ने मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन को नासा की कमान सौंप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को अब जेरेड लीड करेंगे। जेरेड ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने ट्रंप के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है।

    मजे की बात यह है कि मस्क के साथ रिश्ते खराब होने के बाद ट्रंप ने ही जेरेड को नासा से बाहर कर दिया था। उनकी जगह अमेरिका के परिवहन मंत्री सीन डफी नासा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। मगर, अब ट्रंप ने जेरेड को उनका पद फिर से दे दिया है।

    ट्रंप ने शेयर की पोस्ट

    ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मुझे जेरेड इसाकमैन को नासा के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नामित करते हुए खुशी हो रही है, जो एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं।" हालांकि, ट्रंप के इस प्रस्ताव को संसद में मंजूरी दिलानी होगी और बहुमत अभी ट्रंप की पार्टी के पास है। ऐसे में जेरेड जल्द ही नासा की कमान संभाल सकते हैं।

    जेरेड की तारीफ करते हुए ट्रंप ने आगे कहा-

    अंतरिक्ष के लिए जेरेड का लगाव और उनका अनुभव यूनिवर्स के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगा। इससे अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। यही वजह है कि वो नासा का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार हैं।

    मस्क की राय पर जेरेड को दी थी जिम्मेदारी

    जनवरी 2025 में सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ने मस्क के ही कहने पर जेरेड को नासा का प्रमुख बनाया था। जेरेड को एलन मस्क का करीबी माना जाता है। जेरेड ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने 2021 में मस्क की स्पेस एक्स कंपनी के पहले सिविलियन कैप्सूल क्रू का नेतृत्व किया किया था। वहीं, अब वो नासा के मिशन मंगल में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, दर्ज की ऐतिहासिक जीत