Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या डोनाल्ड ट्रंप बनने वाले हैं अगले पोप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद पोस्ट की तस्वीर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    Updated: Sat, 03 May 2025 01:06 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर अचानक से वायरल होने लगी है जिसमें वे पोप की पोशाक में नजर आ रहे हैं और एक कुर्सी पर असली पोप की मुद्रा में बैठे हुए हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रंप की ये हैरतअंगेज तस्वीर पोस्ट की है। व्हाइट हाउस के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है।

    Hero Image
    पोप की पोशाक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर अचानक से वायरल होने लगी है, जिसमें वे पोप की पोशाक में नजर आ रहे हैं और एक कुर्सी पर असली पोप की मुद्रा में बैठे हुए हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रंप की ये हैरतअंगेज तस्वीर पोस्ट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह एक एआई जनरेटेड फोटो है, मगर इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ट्रंप द्वारा पोप फ्रांसिस की मौत का मजाक उड़ाना बताया है।

    सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना

    व्हाइट हाउस के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है। यह तस्वीर इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही ट्रंप ने मजाक में कहा था कि वे 'पोप बनना चाहेंगे'।

    ट्रंप की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मजाक की तरह लिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे असंवेदनशीलता करार दिया और इसकी आलोचना की।

    फ्रंसिस के निधन के बाद नए पोप की है तलाश

    बता दें, पिछले महीने पोप फ्रांसिस का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। वेटिकन सिटी में एक चिमनी लगाई गई है, जो नए पोप चुनने की प्रक्रिया शुरू होने का संकेत दे रही है।

    सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    नए पोप चुने जाने से पहले ट्रंप की एआई जनरेटेड तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह घृणित और पूरी तरह से अपमानजनक है।" एक और अन्य यूजर ने लिखा, यह बेहद अपमानजनक और आत्ममुग्धापूर्ण है। रिपब्लिकन ने वास्तव में इसके लिए वोट दिया था।

    हूतियों ने धड़ाधड़ इजरायल पर पर दागी मिसाइलें, ट्रंप हुए हैरान तो दिया Houthi को खत्म करने का आदेश