ट्रंप बोले- मेरा रिसॉर्ट ब्रह्मांड का केंद्र, यहां क्यों जा रहा दुनिया का हर बड़ा नेता? करोड़ों में मिलती है सदस्यता
फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो रिसॉर्ट है। इस वक्त यह दुनिया में शक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। इसका निर्माण 1923 में शुरू किया गया था। चार साल बाद यह हवेली 1927 में बनकर तैयार हुई। अमेरिका में ऐसे ऐतिहासिक स्थल का दर्जा मिला है। मौजूदा समय में रंगीन पार्टियों और प्रभावशाली होने के आने की वजह से चर्चा में है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोने की कुर्सी पर बैठीं इवांका और बंगल में अपने सबसे पसंदीदा गाने पर थिरकता दुनिया का सबसे प्रभावशाली शख्स। उसके आसपास दिग्गजों का जमावड़ा। हर शाम रंगीन पर्टियां और दुनिया के ताकतवर नेताओं का आना-जाना। यह नजारा है फ्लोरिडा के पाम बीच में स्थित रिसॉर्ट मार-ए-लागो का। करीब 17 एकड़ भूमि पर बने इस रिसॉर्ट के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप। पांच नवंबर को चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने यहां डेरा डाल रखा है। दुनिया की हर बड़ी हस्ती उनसे मिलनी इसी रिसॉर्ट में आती है।
एलन मस्क का डिनर यही होता
टेस्ला के मालिक एलन मस्क मार-ए-लागो नियमित रूप से आते हैं। कनाडा के खिलाफ जब ट्रंप ने टैरिफ की धमकी दी तो जस्टिन ट्रूडो उन्हें मनाने इसी रिसॉर्ट में पहुंचे थे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी ट्रंप के साथ यहां डिनर कर चुके हैं। रिसॉर्ट में टेंट के नीचे बीच बॉयज के सदस्य माइक लव ने अपने हिट गानों से समां बांधा।
हमारा रिसॉर्ट ब्रह्मांड का केंद्र
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिका में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स जारी है। पद संभालने से पहले ट्रंप से नजदीकी बढ़ाने की लालसा लेकर दिग्गज लोग यहां पहुंच रहे हैं। जो भी ट्रंप का खास बनना चाह रहा है, उसका मार-ए-लागो आना जरूरी है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रिसॉर्ट को ब्रह्मांड का केंद्र कहा। यह सच है कि मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर यही रिसॉर्ट है।
ट्रंप दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गोल्फ खेलते
डोनाल्ड ट्रंप स्पॉटिफाई पर पंसदीदा गाने सुनते। डिनर के वक्त वह अपनी टेबल पर चुनाव प्रचार के दौरान बजने वाले गीतों को प्ले करते। सुबह डोनाल्ड ट्रंप साउथ कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम, अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते। यहां अभिनेता रसेल ब्रांड, मेल गिब्सन और टकर कार्लसन की जैसी शख्सियतों की मौजूदगी आम है।
डिनर पर पहुंची ये हस्तियां
एक रात इजरायल की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने ट्रंप के साथ डिनर किया। अगली रात जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे डिनर पर पहुंचीं। डिनर के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली थिरकते दिखे। ट्रंप अपना सबसे पसंदीदा गाना गॉड ब्लेस द यूएसए सुनते।
हर कोई मेरा दोस्त बनना चाहता
ट्रंप ने अपने रिसॉर्ट में एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की मेजबानी कर चुके हैं। ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में बदले माहौल से चकित हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि हर कोई मेरा दोस्त बनना चाहता है। शीर्ष अधिकारी, बैंकर सभी मुझे फोन कर रहे हैं।
मार-ए-लागो से जुड़ी खास बातें
मार-ए-लागो का निर्माण 1923 में शुरू हुआ और 1927 में समाप्त हुआ। मार -ए-लागो का अर्थ समुद्र से झील तक होता है। दरअसल यह रिसॉर्ट अटलांटिक महासागर और लेक वर्थ लैगून के बीच मौजूद है। रिसोर्ट में 58 बेडरूम और सोने की परत वाले 33 बाथरूम हैं। यहां का लिविंग रूम 1,800 वर्ग फीट में फैला है। इसकी छत की उंचाई 42 फीट है। डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में इसे खरीदा। 1995 तक यह ट्रंप का निजी आवास रहा।
जब ट्रंप ने कहा- विंटर व्हाउट हाउस
ट्रंप ने 2019 में मार-ए-लागो को अपना प्राथमिक आवास घोषित किया। 2021 में पद छोड़ने के बाद यहां रहने लगे। 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना उद्घाटन भाषण इसी रिसॉर्ट में लिखा था। तब ट्रंप ने मार-ए-लागो को विंटर व्हाइट हाउस के नाम से संबोधित किया। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे यहां आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।