Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपको नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए', पुतिन को लेकर रिपोर्टर के सवाल पर क्यों भड़के ट्रंप?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के खिलाफ कदम न उठाने के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने भारत पर लगाए गए सेकेंडरी सैंक्शन्स का हवाला देते हुए कहा कि भारत रूस से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा आयातक है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ रूसी तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

    Hero Image
    पत्रकार के चुभने वाले सवाल से ट्रंप खफा हो गए। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ कदम न उठाने के सवाल पर तीखा जवाब दिया और भारत पर लगाए गए सेकेंडरी सैंक्शन्स का हवाला दिया।

    पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नावरोकी के साथ बैठक के दौरान एक पोलिश पत्रकार के सवाल पर ट्रंप भड़क गए। उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा आयातक है। उसपर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर रूस को "सैकड़ों अरब डॉलर" का नुकसान पहुंचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार के चुभने वाले सवाल से ट्रंप इतने खफा हो गए कि उन्होंने उसने नई नौकरी ढूंढने की नसीहत तक दे डाली।

    'फेज टू और फेज थ्री की कार्रवाई अभी बाकी'

    ट्रंप ने कहा कि भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ रूसी तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू हो चुका है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि रूस के खिलाफ "फेज टू और फेज थ्री" की कार्रवाई अभी बाकी है।

    ट्रंप ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या आप कहेंगे कि चीन के बाहर सबसे बड़े खरीदार भारत पर, जो लगभग बराबर का ही है, सेकेंडरी टैरिफ लगाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई? इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। आप इसे कोई कार्रवाई नहीं कहेंगे?"

    नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए: ट्रंप

    गुस्से से लाल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "और मैंने अभी तक दूसरा या तीसरा फेज पूरा नहीं किया है। लेकिन जब आप कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तो मुझे लगता है कि आपको कोई नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- आंकड़े दिखाते हैं अमेरिकी दादागीरी की स्पष्ट तस्वीर, ट्रंप के नेतृत्व में यूएस का बढ़ रहा व्यापार घाटा

    comedy show banner
    comedy show banner