Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump: 'डोनाल्ड ट्रंप की हुई मौत', Trump Junior का X अकाउंट हैक; हैकर ने किया पोस्ट

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 11:16 PM (IST)

    Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मौजूद अकाउंट को हैक किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। यहीं नहीं ट्रंप जूनियर के अकाउंट से एक पोस्ट भी किया गया।

    Hero Image
    Donald Trump: 'डोनाल्ड ट्रंप की हुई मौत', Trump Junior का X अकाउंट हैक (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, पीटीआई। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मौजूद अकाउंट को हैक किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। यहीं नहीं ट्रंप जूनियर के अकाउंट से एक पोस्ट भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप जूनियर का अकाउंट हैक

    ट्रंप जूनियर के अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया गया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो गई। बता दें कि ट्रंप जूनियर का अकाउंट बुधवार को सुबह के समय हैक किया गया था। एक्स अकाउंट को हैक किए जाने के कुछ देर बाद ये पोस्ट किया गया।

    यह भी पढ़ें- भारत को UNSC का स्थायी सदस्य बनाने का पुर्तगाल ने किया समर्थन, तुर्किये ने UN में उठाया कश्मीर का मुद्दा

    क्या था पोस्ट?

    बुधवार सुबह लगभग आठ बजे के आसपास ट्रंप जूनियर के अकाउंट को हैक किया गया। इसके बाद एक पोस्ट किया गया। लिखा गया 'मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप का निधन हो गया है। इसलिए अब मैं 2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करूंगा'

    डोनाल्ड ट्रंप ने निधन की खबर को किया खारिज

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर निधन की खबर को अफवाह बताया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से और भी कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे। हालांकि, बाद में इन पोस्ट को हटा दिया गया और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X अकाउंट फिर से बहाल किया गया।

    यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में गिरफ्तार लोगों को दी जा रही है क्रूर यातनाएं, UN की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner