Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे तीन विमान; F-16 फाइटर प्लेन ने खदेड़ा

    डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों के उड़ने के बाद अमेरिकी एयरफोर्स की धड़कनें बढ़ गईं। रिसॉर्ट के ऊपर किसी भी विमान या ड्रोन के उड़ाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद तीन विमानों ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। हालांकि समय रहते एफ-16 फाइटर प्लेन की मदद से तीनों विमानों को हटाया गया। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा पर सेंध लग चुकी है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स )

    जागरण, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। फ्लोरिडा में ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है। इसी रिसॉर्ट के ऊपर से तीन नागरिक विमानों ने उड़ान भरी। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफ- 16 फाइटर प्लेनों को विमानों के पीछे भेजा गया। इन विमानों ने तीनों नागरिक विमानों को रिसॉर्ट के ऊपर से हटाया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई भी विमान राष्ट्रपति के आवास के ऊपर से गुजर नहीं सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लेयर्स छोड़कर हटाये तीनों विमान

    डेली मेल की खबर के मुताबक 3 नागरिक विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाया। लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और तीनों विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया।

    पहले भी हो चुका हवाई क्षेत्र का उल्लंघन

    आयरिश स्टार के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप विमानों के हवाई क्षेत्र से बाहर होने के बाद अपने रिसॉर्ट में पहुंचे। पाम बीच पोस्ट के मुताबिक फरवरी में ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है। 15 फरवरी को दो और 17 फरवरी को हवाई क्षेत्र उल्लंघन का एक मामला सामने आया।

    क्यों खास है मार-ए-लागो?

    इन दिनों ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट दुनिया की सबसे प्रभावशाली जगह है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही दुनियाभर के नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन का यहां तांता लगा रहता है। एलन मस्क यहां नियमित आते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मार-ए-लागो आ चुके हैं।

    यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने इस रिसॉर्ट को ब्रह्मांड का केंद्र कहते हैं। ट्रंप ने 1985 में इस रिसॉर्ट को 10 मिलियन डॉलर में खरीदा था। अब इसकी कीमत लगभग 342 मिलियन डॉलर हो चुकी है। रिसोर्ट में एक बेहतरीन क्लब है। 58 बेडरूम और सोने की परत वाले 33 बाथरूम हैं।

    ट्रंप पर दो बार हो चुका हमला

    डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दो बार मारने की कोशिश हो चुकी है। उन पर पहला हमला 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुआ था। यहां एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारी गई थी। गोली उनके कान को छूते निकल गई थी। इसके बाद दूसरा हमला सितंबर महीने फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब में हुआ था। ट्रंप से लगभग 300 मीटर की दूरी से फायरिंग की गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: 'ब्रिटेन हमेशा आपके साथ खड़ा', ट्रंप से झगड़े के बाद स्टार्मर ने जेलेंस्की को लगाया गले; 2.85 बिलियन डॉलर का लोन दिया

    यह भी पढ़ें: 'ये प्रोपेगेंडा हम पर काम नहीं करेगा', हमास ने शेयर किया बंधकों का नया वीडियो तो भड़का इजरायल