Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये प्रोपेगेंडा हम पर काम नहीं करेगा', हमास ने शेयर किया बंधकों का नया वीडियो तो भड़का इजरायल

    फलस्तीनी हमास समूह की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसे इजरायल ने प्रचार करार दिया। वीडियो में दो बंधक भाइयों के बीच एक भावनात्मक क्षण दिखाया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा हमास आतंकवादी संगठन ने एक और क्रूर प्रचार वीडियो प्रसारित कियाजिसमें हमारे बंधकों को मनोवैज्ञानिक युद्ध में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इजरायल हमास के प्रचार से विचलित नहीं होगा।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    हमास के नए वीडियो पर भड़का इजरायल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने हाल ही में गाजा में युद्ध विराम को लेकर सहमति जताई है। इससे पहले फलस्तीनी हमास समूह की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसे इजरायल ने प्रचार करार दिया। वीडियो में दो बंधक भाइयों के बीच एक भावनात्मक क्षण दिखाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने वीडियो में जोर देकर कहा कि समय समाप्त हो रहा है और केवल युद्धविराम समझौते से ही बंधकों को वापस लाया जा सकता है। लेकिन इजरायल अपनी बात पर अड़ा रहा।

    क्या बोला इजरायल?

    इसको लेकर इजरायल ने हमास का प्रोपेगेंडा बताया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंधकों का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक युद्ध के लिए किया जा रहा है और सरकार ऐसी रणनीति से विचलित नहीं होगी।

    इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, हमास आतंकवादी संगठन ने आज शाम एक और क्रूर प्रचार वीडियो प्रसारित किया है जिसमें हमारे बंधकों को मनोवैज्ञानिक युद्ध में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इजरायल हमास के प्रचार से विचलित नहीं होगा। हम अपने सभी बंधकों की वापसी के लिए और युद्ध के सभी उद्देश्यों की पूर्ति होने तक लगातार काम करते रहेंगे।

    कब का है वीडियो?

    तीन मिनट के वीडियो में इजरायली अर्जेंटीना के भाई यायर हॉर्न और ईटन हॉर्न को 15 फरवरी को रिहा होने से कुछ समय पहले अलविदा कहते हुए दिखाया गया था। एक तीसरे बंधक, सगुई डेकेल-चेन, जिसे भी रिहा किया गया था को भी वीडियो में दो अन्य लोगों के साथ देखा गया था जिनके चेहरे धुंधले थे।

    वीडियो में, ईटन को अपने परिवार और दोस्तों से अपना विरोध जारी रखने और बंधकों को वापस लाने के लिए सब कुछ करने की विनती करते हुए सुना जा सकता है।

    'परिवारों को अलग करना सही नहीं'

    वीडियो में कैदियों को कहते हुए सुना जा सकता है, परिवारों को अलग करना सही नहीं है। हमारे जीवन को नष्ट मत करो। मेरी मां, मेरे पिता और सभी से कहो कि वे प्रदर्शन जारी रखें और इस सरकार द्वारा समझौते के दूसरे चरण पर हस्ताक्षर करने और हमें घर वापस लाने तक न रुकें।

    इयर, जो अब वापस इजरायल में हैं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास दिल है, थोड़ा विवेक है, तो उसे समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए। दूसरे और तीसरे चरण पर हस्ताक्षर करें। बहुत हो गया युद्ध, बहुत हुई मौतें, दूसरों के जीवन को नष्ट करना बहुत हो गया। बहुत हो गया...बहुत हो गया...बहुत हो गया।

    यह भी पढ़ें: जरायल-गाजा में युद्धविराम पर बनी सहमति, रमजान में नहीं होगा हमला; क्या है नेतन्याहू की रणनीति?