Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पागल कम्युनिस्ट', न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में उतरे भारतीय मूल के ममदानी पर डोनाल्ड ट्रंप का हमला

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क मेयर मद का चुनाव लड़ रहे जोहरान ममदानी पर व्यक्तिगत हमला किया है। इसके साथ ही उन्होंने ममदानी का समर्थन करने वाले नेताओं की भी आलोचना की। 

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:49 PM (IST)
    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी (फाइल फोटो)

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में मेयर उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की जीत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने ममदानी का समर्थन करने वाले अन्य नेताओं की भी आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, "आखिरकार ऐसा हुआ, डेमोक्रेट्स ने अपनी सीमा पार कर ली। 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल जोहरान ममदानी ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने के रास्ते पर हैं। हमारे पास पहले भी कट्टर वामपंथी थे लेकिन अब ये थोड़ा ज्यादा हास्यास्पद हो रहा है।"

    'ममदानी बहुत ही खराब दिखते हैं'

    जोहरान ममदानी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "ममदानी बहुत खराब दिखते हैं, उनकी आवाज बहुत कर्कश है, वो होशियार नहीं हैं, उनके पास AOC+3 है। उनका जो समर्थन कर रहे हैं वो सभी बेवकूफ हैं और यहां तक कि हमारे महान फिलिस्तीनी सीनेटर क्रायन चक शूमर भी उनके सामने झुक रहे हैं। हां, ये हमारे देश के इतिहास में एक बड़ा क्षण है।"

    कौन हैं जोहरान ममदानी?

    जोहरान ममदानी एक भारतीय मूल के मुस्लिम हैं। वो भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा मार्क्सवादी स्कॉलर महमूद ममदानी के बेटे हैं। ममदानी ने न्यूयॉर्क में चल रहे मेयर के चुनाव के लिए पहला पड़ाव पार कर लिया है। अभी तक 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती हो चुकी है और ममदानी ने 43.5 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। अगर ममदानी फाइनल रेस जीत जाते हैं तो वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे।

    ममदानी को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका पार्टी का समर्थन मिला हुआ है। वो फिलिस्तीनियों का खुलकर समर्थन करते हैं जबकि इजरायल पर उन्होंने नरसंहार करने का आरोप लगाया हुआ है। 

    ये भी पढ़ें: ट्रंप के दबाव के बाद रक्षा खर्च बढ़ाने पर सहमत हुए NATO देश,  नए लक्ष्य को 10 वर्षों में किया जाना है हासिल