Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला', 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित धांधली को लेकर ट्रंप ने की जांच की मांग

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:55 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए न्याय विभाग से जांच की मांग की है। उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया और मेल-इन वोटिंग खत्म करने की अपील की। ट्रंप ने वोटर आईडी की अनिवार्यता पर जोर दिया और कैलिफोर्निया के प्रपोजल 50 की आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जांच नहीं हुई तो भविष्य में भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।

    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने की जांच की मांग। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुई कथित धांधली न्याय विभाग (डीओजी) से जांच की मांग की है। उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया है।

    इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने मेल-इन और जल्दी वोटिंग को खत्म करने की भी अपील की। इसकी जगह उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी रोकने के लिए वोटर आईडी की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कैलिफोर्निया के प्रपोजल 50 की भी आलोचना की, जिसका मकसद कांग्रेस के जिलों को बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं तो मिडटर्म होगा'

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "2020 का राष्ट्रपति चुनाव, जिसमें धांधली और चोरी हुई है, एक बहुत बड़ा स्कैंडल है। देखो हमारे देश का क्या हुआ जब एक बदमाश बेवकूफ हमारा "प्रेसिडेंट" बन गया!" अब हमें सब कुछ पता है। मुझे उम्मीद है कि DOJ इसे उतने ही "जोश" से आगे बढ़ाएगा जितना अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल के लिए सही है! अगर नहीं, तो यह फिर से होगा, जिसमें आने वाले मिडटर्म भी शामिल हैं।"

    बराक ओबामा ने मतपत्र पहल मदान का किया समर्थन

    उन्होंने आगे कहा, "कोई मेल-इन यान अर्ली वोटिंग नहीं, वोटर आईडी के लिए हां है। देखो कैलिफोर्निया प्रोप वोट कितना बेईमान है! लाखों बैलेट "भेजे जा रहे हैं।" होशियार हो जाओ रिपब्लिकन, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए!!!" पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मतपत्र पहल मतदान का समर्थन किया है, जिसके लिए 4 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि अर्ली वोटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

    2020 का राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडेन से हारने के बाद, डोनल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया कि चुनाव में धांधली हुई थी, जबकि अधिकारियों और अदालतों ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: 'यह पसंद नहीं', विज्ञापन से चिढ़े ट्रंप ने कनाडा पर थोपा 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ