Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'सौदा तभी जब सच में सौदा हो', पुतिन ने कहा- 'अगली मुलाकात मॉस्को में'

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:11 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कांफ्रेंस की। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस सिर्फ 12 मिनट चली लेकिन इस दौरान कई पुतिन और ट्रंप ने कई मुद्दों पर हुई बातचीत के बारे में जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कुछ बड़े मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है लेकिन बातचीत सकारात्मक रही।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कांफ्रेंस की (फोटो- रॉयटर)

     डिजिटल डेस्क, अलास्का। अलास्का में तीन घंटे से ज्यादा चली एक बंद कमरे में हुई बैठक के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कांफ्रेंस की। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस सिर्फ 12 मिनट चली लेकिन इस दौरान कई पुतिन और ट्रंप ने कई मुद्दों पर हुई बातचीत के बारे में जिक्र किया। ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कुछ बड़े मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन बातचीत सकारात्मक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौदा तभी जब सच में सौदा हो- ट्रंप

    उन्होंने कहा कि कुछ बड़े मुद्दे ऐसे हैं जिन पर हम अभी तक पूरी तरह सुलझ नहीं पाए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति जरूर की है। ट्रंप ने कहा कि जब तक समझौता नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं होता। उन्होंने नाटो नेताओं और अन्य प्रमुख वैश्किक नेताओं को बैठक की प्रगति से अवगत कराने की बात कही।

    ट्रंप बोले- जेलेंस्की को फोन कर जानकारी दूंगा

    ट्रंप ने कहा कि अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के बाद उन्हें कई फोन कॉल करने हैं। इनमें नाटो, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और बाकी नेता शामिल हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं कुछ कॉल शुरू करने वाला हूं और उन्हें बताऊंगा कि क्या हुआ।"

    पुतिन ने अगली मीटिंग मॉस्को में करने का सुक्षाव दिया

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अगली मुलाकात के लिए मास्को का सुझाव दिया। उन्होंने यह बात अंग्रेजी में कही। ट्रम्प ने कहा कि यह फैसला लोगों को पसंद नहीं आएगा और कुछ आलोचना भी होगी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह इसे नकारा नहीं। ट्रंप ने कहा कि यह हो सकता है।

    पुतिन बोले- रूस और अमेरिका पड़ोसी हैं

    पुतिन ने कहा कि अमेरिका और रूस भले ही महासागरों से अलग हैं, फिर भी बहुत करीब के पड़ोसी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच की दूरी सिर्फ 4 किलोमीटर है, इसलिए वे सच में पड़ोसी हैं। पुतिन ने कहा कि आज सुबह उन्होंने हवाई अड्डे पर ट्रम्प से हाथ मिलाया, तो उन्होंने उनसे ‘नमस्ते पड़ोसी कहा।’

    इसके बाद पुतिन ने अलास्का का इतिहास याद किया, जो 158 साल पहले रूस का हिस्सा था। उन्होंने अमेरिकी राज्य में अब भी मौजूद रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्चों का जिक्र करते हुए कहा कि यह साझा विरासत दोनों देशों के बीच बराबरी और आपसी फायदे वाले रिश्ते को फिर से मजबूत करने में मदद कर सकती है।

    पुतिन बोले- टकराव छोड़ बातचीत करने का समय आया

    पुतिन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से अमेरिका और रूस के बीच कोई समिट नहीं हुआ है, और दोनों देशों के रिश्ते शीत युद्ध के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन अब टकराव छोड़कर बातचीत की ओर बढ़ने का समय आ गया है।

    पुतिन ने यह भी कहा कि वह और ट्रम्प कई बार फोन पर खुलकर बात कर चुके हैं। इसके अलावा, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने भी इस दौरान बातचीत का सिलसिला जारी रखा है।

    यह भी पढ़ें- पुतिन से वार्ता के बाद ट्रंप बोले, ‘बातचीत सार्थक रही, जल्द करेंगे नाटो और जेलेंस्की से संपर्क’

    इनपुट- रॉयटर, एपी