Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में शरणार्थियों की एंट्री बंद… इधर ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए, उधर फ्लाइट कर दी गई कैंसिल

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए अमेरिका में शरणार्थियों की एंट्री बंद कर दी है। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में पुनर्वास की तैयारी कर रहे हजारों शरणार्थियों को तगड़ा झटका लगा है। इन सभी की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। बता दें कि इन शरणार्थियों ने अमेरिका में पुनर्वास की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 22 Jan 2025 11:23 PM (IST)
    Hero Image
    करीब 10 हजार शरणार्थियो पर पड़ेगा असर (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में पुनर्वास की तैयारी कर चुके हजारों शरणार्थियों को ट्रंप प्रशासन ने तगड़ा झटका दे दिया है। शरणार्थियों को लाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

    यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का परिणाम है, जिसमें उन्होंने शरणार्थियों के प्रवेश के निलंबित कर दिया था। इन शरणार्थियों ने पहले ही लंबे वक्त कर इंतजार कर पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी की है। इनकी संख्या करीब 10 हजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी निर्धारित यात्राएं रद्द

    स्टेट डिपार्टमेंट ने एक आदेश जारी कर कहा कि 'संयुक्त राज्य अमेरिका में शरणार्थियों की सभी पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द की जा रही है और कोई नई यात्रा बुकिंग नहीं की जाएगी। आरएससी किसी अतिरिक्त रिफ्यूजी केस के लिए रिक्वेस्ट न दाखिल करे।'

    इस कदम से उन लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जिन्होंने मेडिकल एग्जाम और सिक्योरिटी क्लिरेंस पूरा कर लिया है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि उन्हें इस पूरी प्रक्रिया को फिर से पूरा करना होगा।

    10 हजार लोगों पर पड़ेगा असर

    • एक आंकड़े के मुताबिक, करीब 10 हजार शरणार्थी ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवल बुकिंग रद्द हुई है। हालांकि, स्पेशन इमीग्रेंट वीजा होल्डर, जैसे कि विदेश में अमेरिका के लिए काम करने वालों के लिए अपवाद बनाए गए हैं, जिससे उन्हें यात्रा करने की अनुमति मिल गई है।
    • वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले से मौजूद शरणार्थियों को भी सहायता सेवाएँ मिलती रहेंगी। ट्रंप प्रशासन के फैसले से प्रभावित लोगों में 1600 से अधिक अफगान शामिल हैं, जिन्हें 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत पुनर्वास के लिए मंजूरी दे दी गई थी।

    एच-1बी वीजा पर बोले ट्रंप

    वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें एच-1बी वीजा पर दोनों पक्षों के बीच बहस पसंद है। अमेरिका को योग्य और कार्यकुशल लोगों की जरूरत है, जो इस वीजा कार्यक्रम के जरिये ही संभव है।

    बता दें कि एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है। यह अमेरिकी कंपनियों को तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले व्यवसाय में विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। प्रौद्योगिकी कंपनियां इस वीजा कार्यक्रम के जरिये भारत और चीन जैसे देशों से हर साल दसियों हजार कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं।

    यह भी पढ़ें: अवैध नागरिकों की अमेरिका से होगी घर वापसी, कितने लोग आएंगे भारत; सबसे ज्यादा अवैध नागरिक किस देश के?