Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: हजारों फीट की ऊंचाई पर टूट गया प्लेन का फ्लैप, यात्रियों की अटक गई सांसें; लैंडिंग होते ही...

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:31 PM (IST)

    अमेरिका में डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट 1893 का फ्लैप उड़ान के दौरान टूट गया जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। विमान में 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है और विमान को मेंटेनेंस के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था प्लेन (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर से विमानों के संचालन में तकनीकी खराबी और उड़ान के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के हाल में कई मामले सामने आए हैं। लेकिन एयरलाइंस ने मेंटेनेंस के दावे और यात्रियों से माफी मांगने की कोटापूर्ति के अलावा कुछ विशेष नहीं किया है। ताजा मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट1893 का फ्लैप बीच हवा में ही टूटकर लटक गया। विमान में 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह बोइंग का 737 एयरक्राफ्ट था।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    प्लेन के लैंडिंग से पहले ही इसके लेफ्ट विंग का फ्लैप आंशिक रूप से टूटकर लटक गया। ये देखकर प्लेन में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लैंडिग के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने फ्लैप के टूटने की पुष्टि की और प्लेन को मेंटेनेंस के लिए भेज दिया।

    एयरलाइन ने कहा कि हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं, क्योंकि लोगों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे लिए कुछ भी नहीं है। वहीं यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने कहा है कि वह एफएए की जांच में सहयोग करेगी।

    बता दें कि फ्लैफ टेकऑफ और लैडिंग के समय अतिरिक्त लिफ्ट और नियंत्रण प्रदान करने में मदद करते हैं। इस घटना में किसी यात्री या क्रू मेंबर के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। एक महिला ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि खिड़की से टूटे फ्लैप को देखकर वह डर गई थी। उसने कहा कि यह विमान के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

    यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया