Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: ट्रंप की टैरिफ नीति और कर्मचारियों में कटौती से अमेरिका में बढ़ रही चिंताएं, मंदी का संकेत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:08 AM (IST)

    अमेरिका में जारी नीतिगत अशांति और टैरिफ वार अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पांच वर्ष में मंदी में ले जा सकता है। उपभोक्ताओं के पास खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसे दर्शाने वाले अवकाश व आतिथ्य क्षेत्र में 16000 नौकरियां चली गईं। संघीय सरकार ने भी अपने 10000 कर्मचारियों में कटौती की है। ट्रंप अपनी ओर से पैदा की गई अनिश्चितता से सहज हैं।

    Hero Image
    ट्रंप की टैरिफ नीति और कर्मचारियों में कटौती से अमेरिका में बढ़ रही चिंताएं (फोटो- रॉयटर)

     एपी, वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, सरकारी छंटनी और खर्च रोकने की हड़बड़ी से इस बात की चिंता बढ़ रही है कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ठीक करने के बजाय अपने कार्यों से उसे नुकसान अधिक पहुंचा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ रही

    श्रम बाजार 4.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर व फरवरी में 1,51,000 नौकरियों के साथ ठीक बना हुआ है और ट्रंप एपल व ताइवान की सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनी द्वारा निवेश के संकल्पों से यह दिखा रहे हैं कि वह सही कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार की रोजगार रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि आर्थिक परिस्थितियों के कारण अंशकालिक काम करने वाले लोगों की संख्या पिछले महीने 4,60,000 बढ़ गई।

    उपभोक्ताओं के पास खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसे दर्शाने वाले अवकाश व आतिथ्य क्षेत्र में 16,000 नौकरियां चली गईं। संघीय सरकार ने भी अपने 10,000 कर्मचारियों में कटौती की है। जनवरी से आर्थिक नीति अनिश्चितता सूचकांक 41 प्रतिशत बढ़कर 334.5 पर पहुंच गया, जिसने अतीत में मंदी के संकेत दिए थे।

    पांच वर्ष में मंदी की तरफ जा सकता है अमेरिका

    स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री और अनिश्चितता सूचकांक के सह-विकासकर्ता निकोलस ब्लूम ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि कैसे क्या होगा, लेकिन वह चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे डर है कि हम उस दौर में प्रवेश करेंगे जिसे ट्रंप मंदी के रूप में जाना जा सकता है। जारी नीतिगत अशांति और टैरिफ वार अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पांच वर्ष में मंदी में ले जा सकता है।''

    ट्रंप अपनी ओर से पैदा की गई अनिश्चितता से सहज

    पिछली मंदी कोरोना महामारी के कारण ट्रंप शासनकाल में ही हुई थी। हालांकि ट्रंप अपनी ओर से पैदा की गई अनिश्चितता से सहज हैं। उनका कहना है कि आयात करों से कोई भी वित्तीय मुश्किल सिर्फ एक व्यवधान है जो अंतत: अधिक कारखानों के अमेरिका में स्थानांतरण और मजबूत विकास की ओर ले जाएगा।

    क्रेडिट कार्ड का कर्ज बढ़ गया

    व्हाइट हाउस का भी कहना है कि नौकरियों की शुक्रवार की रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रशासन की रणनीति काम कर रही है क्योंकि निर्माताओं ने 10,000 नौकरियां जोड़ी हैं। 8,900 नौकरियां ऑटो सेक्टर से आई हैं। अवकाश व आतिथ्य क्षेत्र में नौकरियों का नुकसान फ्लू मौसम का परिणाम है और राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के कारण लोगों की बचत समाप्त हो गई है व क्रेडिट कार्ड का कर्ज बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें- मुस्लिम देशों की 'ट्रंप प्लान' को चुनौती, जेद्दा में आपातकालीन बैठक; Gaza को लेकर क्या है खास तैयारी?