Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में टला बड़ा हादसा, हवा में आमने-सामने आए यात्री विमान और वायुसेना का जेट

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:00 PM (IST)

    अमेरिका में शुक्रवार को एक विमान हादसा होने से बच गया। यहां पर 136 लोगों को ले जा रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान सैन्य जेट से टकराने से बच गया। घटना डीसी हवाई अड्डे के पास हुई। जेट अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री के ऊपर से उड़ान भरने जा रहे थे तभी डेल्टा विमान को पास में विमान के होने का आनबोर्ड अलर्ट मिला। किसी तरीके इस स्थिति को नियंत्रित किया गया।

    Hero Image
    हवा में आमने-सामने आए यात्री विमान और वायुसेना का जेट। (सांकेतिक तस्वीर)

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिका में शुक्रवार को 136 लोगों को ले जा रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान सैन्य जेट से टकराने से बच गया। यह घटना उसी डीसी हवाई अड्डे के पास हुई, जहां जनवरी में मध्य हवा में हुई टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान 2983 को शुक्रवार दोपहर स्थानीय समय करीब 3:15 बजे रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की अनुमति दी गई। उसी समय चार अमेरिकी वायु सेना के टी-38 टैलोन विमान भी आ रहे थे।

    टल गया बड़ा हवाई हादसा

    जेट अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री के ऊपर से उड़ान भरने जा रहे थे, तभी डेल्टा विमान को पास में विमान के होने का आनबोर्ड अलर्ट मिला। हवाई यातायात नियंत्रकों ने दोनों विमानों को इसे लेकर निर्देश जारी किए, जिससे हादसा टल गया।

    विमान से सवार थे 136 लोग

    डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि 131 यात्रियों, दो पायलटों और तीन फ्लाइट अटेंडेंट के साथ एयरबस ए 319 रीगन और मिनियापोलिस-सेंट पाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच नियमित रूप से निर्धारित उड़ान पर था। हालांकि, फ्लाइट क्रू ने नियंत्रकों से मिले डायवर्जन निर्देशों का पालन किया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    वायुसेना की वेबसाइट के अनुसार, टी-38 टैलोन एक ट्विन-इंजन सुपरसोनिक जेट ट्रेनर है जिसका उपयोग नासा सहित विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा पायलट प्रशिक्षण सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के निशाने पर फ्रांसीसी कंपनियां, सख्त आदेश जारी; पलटवार की तैयारी में फ्रांस सरकार

    यह भी पढें: अप्रवासियों को किसी तीसरे देश डिपोर्ट नहीं कर पाएंगे ट्रंप, जज ने लगाई रोक; भड़क उठा न्याय विभाग