Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Classified Documents Probe: सीक्रेट डाक्यूमेंट पर फिर से फंसे डोनाल्ड ट्रंप, स्पेशल काउंसिल ने जांच की पूरी

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:26 AM (IST)

    मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब एक और केस में फंसते नजर आ रहे हैं। 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रम्प पर कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने का आरोप है। स्पेशल काउंसिल ने अपनी जांच पूरी कर ली है।

    Hero Image
    सीक्रेट डाक्यूमेंट पर फिर से फंसे डोनाल्ड ट्रंप

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब एक और केस में फंसते नजर आ रहे हैं। 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रम्प पर कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने का आरोप है। इस केस की जांच कर रही जस्टिस डिपार्टमेंट की स्पेशल काउंसिल के प्रॉसिक्यूटर्स ने ट्रम्प के वकीलों को जानकारी दी है कि वो इस केस में जांच के लिए टारगेट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, स्पेशल काउंसिल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वो जल्द ही ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगाने की तैयार कर रहे हैं।

    ट्रंप पर लग सकते हैं क्रिमिनल चार्जेस

    वहीं जांच को लेकर ट्रम्प ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि मुझ पर क्रिमिनल चार्जेस लगाए जाएंगे। ऐसा होना भी नहीं चाहिए क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।

    ट्रम्प इससे पहले भी कई बार अपने ऊपर चल रहे सभी केस को एक राजनीतिक साजिश बता चुके हैं। उनके मुताबिक, उन्हें 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

    अपने एक पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि उन्हें मंगलवार को मियामी में एक संघीय अदालत में बुलाया गया है।

    उन्होंने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है।

    ट्रम्प का सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स से जुड़ा विवाद क्या है?

    जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने पर ट्रम्प पर अपने फ्लोरिडा स्थित आलीशान घर मार-ए-लेगो में कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स ले जाने के आरोप लगे थे। ट्रम्प ने इन डॉक्यूमेंट्स को नेशनल आर्काइव्स को सौंपने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद मामला FBI के पास पहुंच गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, FBI को छानबीन में ट्रम्प के घर मार-ए-लागो और उनके प्राइवेट क्लब से 300 से ज्यादा खुफिया दस्तावेज (Secret Documents) बरामद हुए थे।

    ट्रंप पर लगे थे 34 आरोप

    डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 34 मामलों में आरोप लगाए गए थे। हालांकि, उन्होंने इन सभी मामलों में खुद को निर्दोष बताया है। टेक्सस की रैली में भी उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को झूठ बताते हुए कहा था कि दुश्मन मुझे रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसमें वो बुरी तरह फेल हो गए हैं। मेरे खिलाफ दुश्मनों की साजिश ने मुझे और ज्यादा मजबूत किया है।