Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US ने China को पनामा नहर के लिए बताया खतरा, चीन बोला- ब्लैकमेल कर रहा अमेरिका

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:00 PM (IST)

    मंगलवार सुबह मुलिनो के साथ करीब दो घंटे चली बैठक के बाद हेगसेथ ने इस नौसैनिक अड्डे का दौरा किया। हेगसेथ और मुलिनो की मुलाकात के बाद पनामा में स्थित चीनी दूतावास ने एक्स पर एक बयान में अमेरिका पर निशाना साधा और कहा कि पनामा किसके साथ व्यापार करता है यह उसका संप्रभु निर्णय है। अमेरिका को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

    Hero Image
    एक सदी पहले अमेरिका ने पनामा नहर का निर्माण किया था (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, पनामा सिटी। अमेरिका और चीन में गहराते टैरिफ वार के बीच वाशिंगटन ने बीजिंग को पनामा नहर के लिए खतरा बताया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को कहा कि पनामा नहर को चीन से खतरे का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अमेरिका और पनामा मिलकर इस नहर को सुरक्षित रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी रक्षा मंत्री के इस बयान से भड़के चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसने कहा कि अमेरिका ने अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए ब्लैकमेलिंग का इस्तेमाल किया है। पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से मुलाकात के बाद बेलबोआ नौसैनिक अड्डे पर एक कार्यक्रम में हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका चीन या किसी अन्य देश को नहर के संचालन को खतरे में डालने नहीं देगा।

    अमेरिका ने बनाई थी नहर

    उन्होंने कहा, 'इसके लिए अमेरिका और पनामा ने हालिया हफ्तों में अपनी रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में बहुत ज्यादा काम किया है।' अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, 'चीनी कंपनियां नहर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर अपना नियंत्रण बनाए हुए हैं। इससे चीन को पनामा में निगरानी गतिविधियों का मौका मिलता है। इस कारण पनामा और अमेरिका कम सुरक्षित, कम समृद्ध और कम संप्रभु रह जाते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ओर ध्यान दिलाया है। यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।'

    बता दें कि करीब एक सदी पहले अमेरिका ने पनामा नहर का निर्माण किया था। उसने 1999 में इसका संपूर्ण संचालन पनामा को सौंप दिया था। ट्रंप कह चुके हैं कि वह इस पर अमेरिका का फिर से नियंत्रण चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: टैरिफ लगाकर अमेरिका का खजाना भर रहे ट्रंप, राष्ट्रपति ने बताया रोज कितनी हो रही कमाई