Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff: टैरिफ लगाकर अमेरिका का खजाना भर रहे ट्रंप, राष्ट्रपति ने बताया रोज कितनी हो रही कमाई

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:18 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बिना विवरण दिए यह टिप्पणी की। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने अन्य देशों पर कई टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वाशिंगटन। ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाए जाने से नुकसान हो रहा हो लेकिन अमेरिका का खजाना खूब भर रहा है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में दिया विवरण

    उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बिना विवरण दिए यह टिप्पणी की। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने अन्य देशों पर कई टैरिफ लगाए हैं।

    रॉयटर के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि ट्रेजरी विभाग के अपने सामान्य खाते, संघीय सरकार के मुख्य परिचालन खाते में जमा और निकासी के दैनिक विवरण से पता चलता है कि सीमा शुल्क और कुछ उत्पाद शुल्क जमा इस महीने अब तक औसतन प्रतिदिन लगभग 200 मिलियन डॉलर रहे हैं। मार्च के लिए मासिक बजट विवरण गुरुवार को जारी किया जाएगा, जिसमें नवीनतम मासिक आंकड़े दिखाए जाएंगे।

    अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर टैरिफ की घोषणा करेगा- ट्रंप

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर बड़े टैरिफ की घोषणा करेगा। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि टैरिफ दवा कंपनियों को अपने परिचालन को अमेरिका में स्थानांतरित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    अमेरिका ने ड्रैगन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ

    अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में और खटास बढ़ती जा रही है। अमेरिका ने आज (08 अप्रैल) चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ कल यानी 9 अप्रैल से लागू होगा।

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ चीन पर लगाने की धमकी दिए जाने पर बीजिंग ने मंगलवार को पलटवार किया। उसने यह वादा किया कि वह अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेगा और इसे अंजाम तक ले जाएगा।

    ट्रंप ने चीन समेत 180 देशों पर लगाया टैरिफ

    बता दें कि अमेरिका ने चीन समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इसके साथ अमेरिका ने धमकी दी थी कि अगर चीन 8 अप्रैल तक अमेरिका पर लगाए टैरिफ को नहीं हटाता है तो वो एक्सट्रा 50 फीसदी टैरिफ लगाएगा।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप ने चीन को दिया तगड़ा झटका, अमेरिका ने ड्रैगन पर लगाया 104% टैरिफ