Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: कठिन मेडिकल परीक्षा यूएसएमएलई में सफल रहा चैटजीपीटी, पार किया मील का पत्थर

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 11:54 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साफ्टवेयर चैटजीपीटी ने अमेरिका की कठिन मेडिकल परीक्षा यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एक्जाम (यूएसएमएलई) पास करने की पात्रता हासिल की है। यह परीक्षा अमेरिका में डॉक्टरों को देनी पड़ती है। यूएसएमएलई तीन चरणों में ली जाती है। File Photo

    Hero Image
    कठिन मेडिकल परीक्षा यूएसएमएलई में सफल रहा चैटजीपीटी।

    लॉस एंजिलिस, पीटीआई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साफ्टवेयर चैटजीपीटी ने अमेरिका की कठिन मेडिकल परीक्षा यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एक्जाम (यूएसएमएलई) पास करने की पात्रता हासिल की है। यह परीक्षा अमेरिका में डॉक्टरों को देनी पड़ती है।

    तीन चरणों में होती है परीक्षा

    यूएसएमएलई तीन चरणों में ली जाती है। इसे पास करने के बाद ही उन्हें अमेरिका में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल पाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। हेल्थ टेक कंपनी एंसीबल हेल्थ, कैलिफोर्निया के टिफनी कुंग और उनके सहयोगियों ने चैटजीपीटी का परीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में सफल रहा चैटजीपीटी

    बता दें कि जून 2022 में हुई यूएसएमएलई परीक्षा के बाद सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उस परीक्षा के 376 प्रश्नों में से 350 प्रश्नों के उत्तर चैटजीपीटी से जानने का प्रयास किया गया। चैटजीपीटी ने जो उत्तर दिए उन्हें डाक्टरों ने जांचा। मेडिकल विशेषज्ञ ने भी जांच की।

    52.4 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच अंक हासिल

    जर्नल पीएलओएस डिजिटल हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि चैटजीपीटी ने 52.4 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। शोधकर्ताओं ने कहा कि चैटजीपीटी का इस कठिन परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक तक पहुंचना मील का पत्थर है। चैटजीपीटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति की तरह देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर

    यह भी पढ़ें: Fact Check : नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान बजाई थी तालियां, वायरल वीडियो