VIDEO: चार्ली के अंतिम सफर में साथ रहे दोस्त जेडी वेंस, उषा वेंस का हाथ थामे नजर आईं किर्क की पत्नी एरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का पार्थिव शरीर एरिजोना पहुंचा। एअरफोर्स टू से उनके ताबूत को ले जाया गया जहाँ उनकी पत्नी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद थे। वेंस और किर्क लंबे समय से दोस्त थे और किर्क ने सार्वजनिक रूप से वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया था। ट्रंप ने किर्क की पत्नी से बात की और आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी और युवाओं के चहेते चार्ली किर्क का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृहराज्य एरिजोना पहुंच गया है। उनके ताबूत को एअरफोर्स टू से उनके ताबूत को पहुंचाया गया है। इस दौरान किर्क की पत्नी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद रहें। बता दें कि यह यात्रा उनके सम्मान और अंतिम विदाई के रूप में की गई।
इस यात्रा की एक तस्वीर भी सामने आई है। उड़ान के दौरान की तस्वीरों में चार्ली किर्क की पत्नी एरिका काले कपड़े पहने और अपने दो छोटे बच्चों को गोद में लिए, उषा वेंस के साथ हाथ पकड़कर कर चलते नजर आ रही हैं। जेडी वेंस और अन्य वर्दीधारी सैन्य कर्मियों ने झंडे से लिपटे ताबूत को विमान में चढ़ाने में भी मदद की।
जेडी वेंस और चार्ली रहे हैं अच्छे दोस्त
बताया जाता है कि जेडी वेंस और चार्ली किर्की लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते की शुरुआत उस वक्त हुई जब जब फॉक्स न्यूज पर एक कार्यक्रम के बाद किर्क ने वेंस की तारीफ की थी।
बता दें कि पिछले साल किर्क ने सार्वजनिक रूप से वेंस को डोनाल्ड ट्रंप की उपराष्ट्रपति पद की पसंद बनाने की वकालत भी की थी। वहीं, वह अक्सर परिवार का भी हालचाल पूछते नजर आए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के दौरान वेंस ने किर्क को एक अच्छा दोस्त बताया था।
I am in tears. Vice President JD Vance is carrying Charlie Kirk bringing him home on Air Force Two
— MAGA Voice (@MAGAVoice) September 11, 2025
Charlie Kirk is a true hero to America
I will never forget this 🙏 pic.twitter.com/NwE05wmcq9
किर्क की पत्नी से ट्रंप ने की बात
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क की पत्नी से फोन पर बात की है। ट्रंप ने कहा कि मैंने एरिका से बात की। हम दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। वह पूरी तरीके से टूट चुकी हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में प्रगति हो रही है। मुझे लगता है वह एक जानवर है। एक पूरा जानवर। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि चार्ली एक महान व्यक्ति थे। अपराधी को पकड़ने के बाद उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।