Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ली किर्क हत्याकांड में FBI का नया खुलासा, छत से कूदते नजर आया संदिग्ध; सूचना देने पर मिलेंगे 1 लाख डॉलर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:59 AM (IST)

    यूटा वैली विश्वविद्यालय में चार्ली किर्क की हत्या के मामले में FBI ने संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी की हैं। आरोपी अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 100000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने संदिग्ध का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह इमारत से भागता हुआ दिख रहा है।

    Hero Image
    चार्ली किर्क हत्याकांड मामले की जांच एफबीआई जांच कर रही है। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूटा वैली विश्वविद्यालय मेंरूढ़िवादी कार्यकर्ता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या के बाद लगातार जांच जारी है। किर्क की हत्या करने वाला आरोपी अभी तक फरार है। इन सब के बीच संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने हत्या के संबंध में संदिग्ध की कुछ नई तस्वीरों को साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, FBI ने आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। शुक्रवार को इस हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों ने एक पीसी के दौरान चार्ली किर्क की घातक गोलीबारी के संदिग्ध का एक वीडियो दिखाया।

    छत से भागते हुए नजर आया आरोपी

    पीसी के दौरान एक वीडियो साझा करते हुए यूटा लोक सुरक्षा विभाग के आयुक्त ब्यू मेसन ने बताया कि संदिग्ध इमारत के ऊपरी बाएं कोने में लेटा हुआ था। इसके बाद वह इमारत के सबसे ऊपरी हिस्से के पीछे से भागते हुए फिर दूसरे कोने में चला गया। यहां पर वह नीचे गिर गया।

    जांच में अब तक क्या हुआ?

    मामले में अभी तक की जांच को लेकर अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ने हथेली के निशान, बांह के निशान और एक जूते के निशान छोड़े हैं। इससी मददे से पीछे छोड़े गए कुछ धब्बों से डीएनए साक्ष्य एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं।

    हालांकि, यह पता चला है कि संदिग्ध ने कॉनवर्स टेनिस जूते पहने हुए थे। वीडियो शेयर करते हुए अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने काली पैंट और काली टी-शर्ट पहनी हुई है और सफेद जूते के तले से लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति के इमारत से कूदने के बाद वह घास वाले क्षेत्र में था।

    आरोपी की पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम

    पीसी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जांच में पारदर्शिता लाने के लिए विवरण को जनता के सामने साझा किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 1,00,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पोलैंड में रूसी घुसपैठ को ट्रंप ने बताया गलती, बोले- 'जल्द ही ये सब खत्म हो जाएगा'; फ्रांस ने भेजा राफेल

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पत्नी-बेटे के सामने गर्दन काटी; पार्किंग में लुढ़कता रहा सिर