पोलैंड में रूसी घुसपैठ को ट्रंप ने बताया गलती, बोले- 'जल्द ही ये सब खत्म हो जाएगा'; फ्रांस ने भेजा राफेल
पोलैंड पर रूस के ड्रोन हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक गलती बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस स्थिति से खुश नहीं हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। पोलैंड की सेना ने भी यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान अपने हवाई क्षेत्र में घुसे ड्रोन को गिराने की पुष्टि की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस की तरफ से पोलैंड पर ड्रोन दागे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर टिप्पणी की है। ट्रंप ने इसे एक गलती बताया है और कहा है कि वह इस पूरी स्थिति से खुश नहीं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही ये सब कुछ खत्म हो जाएगा।
इसके पहले सीएनएन के अनुसार, पोलैंड की सेना ने पुष्टि की थी कि उसने यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान अपने हवाई क्षेत्र में घुस आए ड्रोन को गिराया गया था। हालांकि रूस ने इस बात से इनकार किया था और कहा था कि यह यूक्रेन का ड्रोन था।
ट्रंप बोले- यह एक गलती हो सकती है
इस पर व्हाइट हाउस के बाहर बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह एक गलती हो सकती है। बहरहाल मैं इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हूँ। उम्मीद है कि यह ख़त्म हो जाएगा।'
बता दें कि पोलैंड की सीमा में ड्रोन के घुस आने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पोलिश हवाई क्षेत्र में तीन राफेल जेट तैनात करने का निर्देश दिया है। मैक्रों ने कहा कि 'मैंने इस मामले पर नाटो महासचिव और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से बात की है। यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम रूस की बढ़ती धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे।'
पोलैंड ने भी इस स्थिति को विश्व युद्ध के बाद सबसे खतरनाक स्थिति बताया है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने आगाह किया कि पोलैंड युद्ध की स्थिति में नहीं है, लेकिन स्थिति द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी भी समय की तुलना में अधिक खतरनाक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड में 16 ड्रोन देखे गए हैं, जिनका मलबा एक बड़े क्षेत्र में बिखरा हुआ है।
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'जल्द सुलझेगा टैरिफ विवाद, क्वाड के लिए ट्रंप आ सकते हैं भारत', अमेरिकी राजदूत गोर ने दिए संकेत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।