Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरी सभा में चार्ली किर्क की हत्या करने वाला गिरफ्तार, डोनाल्ड ट्रंप का दावा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि चार्ली किर्क के हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रंप के अनुसार यह गिरफ्तारी तब हुई जब किसी करीबी ने उसे पकड़वाया। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कानून प्रवर्तन ने संदिग्ध को पकड़ लिया है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने किया किर्क के हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब उसके किसी बहुत करीबी ने उसे पकड़वा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से यकीन है कि कानून प्रवर्तन ने संदिग्ध को पकड़ लिया है। ट्रंप ने कहा, "वह व्यक्ति कानून प्रवर्तन से जुड़ा था, लेकिन वह एक आस्थावान व्यक्ति था, एक मंत्री था और उसे एक अमेरिकी मार्शल के पास लाया गया जो बहुत अच्छा था। वे उसे पुलिस मुख्यालय ले गए, और अब वह वहां है। हमें लगता है कि वह व्यक्ति हमारे पास है जिसकी हमें तलाश थी।"

    स्नाइपर ने चलाई एक ही गोली

    किर्क का हत्यारा बुधवार की गोलीबारी के 24 घंटे से ज्यादा समय बाद तक पुलिस और संघीय एजेंटों की पकड़ से बचता रहा। इस गोलीबारी में स्नाइपर ने एक ही गोली चलाई थी जिससे 31 साल के किर्क की ओरेम स्थित यूटा वैली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान मौत हो गई थी।

    एफबीआई ने जारी की थीं तस्वीरें

    इससे पहले, अमेरिकी जांचकर्ताओं ने कहा था कि उन्हें वह बोल्ट-एक्शन राइफल मिल गई है जिसका इस्तेमाल किर्क की हत्या में हुआ था और उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें भी जारी की थीं। एफबीआई ने सुरक्षा कैमरों से ली गई धुंधली तस्वीरें प्रसारित की थीं, जिनमें एक व्यक्ति काला टॉप, काला चश्मा और गहरे रंग की बेसबॉल टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा था।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: चार्ली के अंतिम सफर में साथ रहे दोस्त जेडी वेंस, उषा वेंस का हाथ थामे नजर आईं किर्क की पत्नी एरिका