Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैपिटल हिल के हमलावरों ने ट्रंप की माफी ठुकराई, कहा- हमारी करतूत माफी के योग्य नहीं

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:21 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कैपिटल हिंसा के आरोपितों को क्षमादान दिया था। मगर अब इनमें से दो ने ट्रंप का क्षमादान ठुकरा दिया है। राष्ट्रपति चुनाव के बाद 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन में कैपिटल हिल में हिंसा भड़की थी। ट्रंप ने चुनाव के दौरान हिंसा में शामिल लोगों को माफ करने का वादा किया था।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स )

    जेएनएन, नई दिल्ली। छह जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हिल पर हिंसा के सिलसिले में दोषी ठहराए गए कम-से-कम दो लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए क्षमादान को अस्वीकार कर दिया है। जैसन रिडल और पामेला हेम्पहिल का मानना है कि अमेरिकी संसद के सामने उनका कृत्य क्षमा योग्य नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप द्वारा दिए गए क्षमादान को स्वीकार करने से इस प्रचार को बढ़ावा मिलेगा कि हिंसा वास्तव में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन था।

    हेम्पहिल को हुई थी 60 दिन की जेल

    71 वर्षीय हेम्पहिल ने कहा कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की ट्रंप पर जीत की औपचारिक घोषणा रोकने के प्रयास में अपनी भूमिका की जिम्मेदारी ले रही हैं। हेम्पहिल को दोषी करार दिए जाने के बाद 60 दिन की जेल की सजा मिली थी।

    रिडल पर लगा था 750 डॉलर का जुर्माना

    अमेरिकी नौसेना में काम कर चुके रिडल ने कहा कि ट्रंप का क्षमादान अस्वीकार करने से उनके रोजगार की संभावना बेहतर होगी। रिडल को 90 दिन जेल और 750 डॉलर जुर्माने की सजा मिली थी।

    ट्रंप ने USAID के 60 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

    ट्रंप प्रशासन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लगभग 60 वरिष्ठ कैरियर अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। अमेरिका द्वारा दुनियाभर में यूएस सहायता पर रोक लगाने के बाद यह फैसला लिया गया है।

    प्रशासन ने शनिवार को कर्मचारियों से अपील की है कि वे वाशिंगटन द्वारा ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति के अनुरूप दुनिया भर में सहायता आवंटित करने के तरीके को बदलने में मदद करें। यह भी कहा गया है कि अगर किसी अधिकारी ने आदेश की अनदेखी की तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: अगले महीने हो सकती PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात, दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में; भारत में होगी क्वाड की बैठक

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में रात में 42 IAS अधिकारियों का तबादला, 12 जिले के कलेक्टर बदले; देखें पूरी लिस्ट