अगले महीने हो सकती PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात, दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में; भारत में होगी क्वाड की बैठक
चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली मुलाकात अगले महीने हो सकती है। भारत और अमेरिका के अधिकारी एक-दूसरे के संपर्क में है। ट्रंप की यात्रा की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि जी-7 सम्मेलन और पेरिस में प्रस्तावित एआई बैठक के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाने, वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। फिर से राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद ट्रंप की मोदी के साथ यह पहली बातचीत थी।
शांति, समृद्धि और सुरक्षा पर मिलकर काम करेंगे
मोदी ने एक्स पर लिखा- ''अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप से बात करके अत्यंत खुशी हुई। उनकी ऐतिहासिक विजय और दोबारा राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी। हम एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने वाली और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।''
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उस समारोह में मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की।
निवेश, ऊर्जा और रक्षा पर चर्चा
इस बीच, पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मोदी और ट्रंप ने प्रौद्योगिकी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की। साथ ही वैश्विक मुद्दों मसलन पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति को लेकर भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने जल्द मिलने पर भी सहमति जताई। वैसे ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर अब तक मिले-जुले संकेत दिए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर से की पहली मुलाकात
विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहली मुलाकात जयशंकर से की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा हुई। अमेरिकी पक्ष ने अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों को वापस भेजने का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा, ट्रंप ने उन देशों के आयात पर अधिक शुल्क लगाने का भी एलान किया है जो अमेरिकी उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाते हैं। हालांकि भारत को अभी तक इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
अगले महीने मिल सकते हैं ट्रंप और मोदी
इस वार्ता के बाद उम्मीद है कि दोनों नेताओं के बीच अगले महीने मुलाकात भी हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में हैं ताकि ट्रंप और मोदी के बीच शीघ्र ही मुलाकात हो सके। इस वर्ष भारत में क्वाड की शीर्ष बैठक होनी है, जिसमें ट्रंप का भारत आना तय है। इसके पहले पेरिस में होने वाले एआई सम्मेलन और बाद में जी-7 की बैठक में भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की संभावना है।
यह भी पढ़ें: पहले चरण में रिहा होने से पहले मारे गए 8 बंधक, इजरायल ने किया दावा
यह भी पढ़ें: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर लुकाशेंको सातवीं बार बने बेलारूस के राष्ट्रपति, चुनाव की निष्पक्षता पर उठे सवाल
Today, US President Donald Trump held a productive call with PM Modi. The two leaders discussed expanding and deepening cooperation. They also discussed a range of regional issues, including security in the Indo-Pacific, the Middle East, and Europe. The President emphasized the… pic.twitter.com/gOL1m2docm
— ANI (@ANI) January 27, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।