Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा... कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:59 AM (IST)

    आगामी 28 अप्रैल को होने वाले चुनावी मतदानों के मद्देनजर कनाडा में सियासी हलचल तेज होने लगी है। अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर और ट्रंप के टैरिफ का ऐलान कनाडा की राजनीति में बहस का मुद्दा बन गया है। इसी बहस के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रंप को अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बता दिया है।

    Hero Image
    मार्क कार्नी और डोनाल्ड ट्रंप। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर का नकारात्मक प्रभाव पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरना बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अप्रैल को कनाडा में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने एक बहस में हिस्सा लिया था। इस बहस में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे समेत कई अलग-अलग पार्टियों के नेता मौजूद थे। इस दौरान मार्क कार्नी ने कहा कि ट्रेड वॉर को ध्यान में रखते हुए कनाडा के राज्यों और सभी क्षेत्रों को मिलकर काम करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिक ने छोटे विमान को किया हाईजैक, तीन लोग घायल; हमलावर ढेर

    ट्रेड वॉर पर पूछा सवाल

    वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने भी कार्नी की बात पर सहमति दर्ज की। जबकि क्यूबेकॉइस के प्रमुख यवेस फ्रांकोइस ब्लैंचेट ने कार्नी से पूछा कि ट्रेड वॉर के दौरान कनाडा की सरकार लोगों के लिए क्या कर रही है?

    कार्नी की मुश्किल बढ़ी

    बता दें कि कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद मार्क कार्नी ने जब से कनाडा की कमान संभाली हैं, उन्हें लगातार किसी न किसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कर रहे हैं। वहीं ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने की भी घोषणा की है।

    कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे भी ट्रंप का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना है कि वो ट्रंप के फैसलों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। जस्टिस ट्रूडो वाली लिबरल पार्टी के अंतर्गच कनाडा काफी कमजोर हो गया है।

    कार्नी ने दिया जवाब

    अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर पर का जिक्र करते हुए मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा ने भी 60 अरब डॉलर के अधिक के अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाया है। अमेरिका के टैरिफ हटाने तक यह शुल्क लागू रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद घुटनों पर आया हमास, गाजा में बचे सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार