Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी नागरिक ने छोटे विमान को किया हाईजैक, तीन लोग घायल; हमलावर ढेर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    एक अमेरिकी नागरिक ने गुरुवार को चाकू की नोंक पर बेलीज में ट्रॉपिक एयर के एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया जिसमें तीन अन्य लोग घायल हो गए और फिर हमलावर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हमलावर देश से बाहर जाना चाहता था और उसने विमान के लिए और ईंधन की मांग की। विमान में सवार एक यात्री ने उसे गोली मार दी।

    Hero Image
    अमेरिकी नागरिक ने छोटे विमान को किया हाईजैक (सांकेतिक तस्वीर)

    रॉयटर, बेलीज। एक अमेरिकी नागरिक ने गुरुवार को चाकू की नोंक पर बेलीज में ट्रॉपिक एयर के एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया, जिसमें तीन अन्य लोग घायल हो गए और फिर हमलावर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावर ने उड़ान देश के बाहर जाने की मांग की

    पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने पत्रकारों को बताया कि हमलावर ने विमान के हवा में होने के दौरान चाकू निकाला और घरेलू उड़ान से उसे देश से बाहर ले जाने की मांग की। विलियम्स ने बताया कि अपहरणकर्ता की पहचान अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक सैनिक रह चुका था।

    हमलावर टेलर ने विमान में सवार तीन लोगों को चाकू मार दिया

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपहरण के दौरान विमान उत्तरी बेलीज और राजधानी बेलीज सिटी के बीच हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रहा था और उसमें ईंधन की कमी होने लगी। विलियम्स के अनुसार, हमलावर टेलर ने विमान में सवार तीन लोगों को चाकू मार दिया, जिसमें पायलट और एक यात्री भी शामिल था

    विमान में सवार एक यात्री ने उसे लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी

    एबीसी न्यूज ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि हमलावर देश से बाहर जाना चाहता था और उसने विमान के लिए और ईंधन की मांग की। उन्होंने कहा कि विमान में सवार एक यात्री ने उसे लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। पुलिस ने टिप्पणी के लिए रॉयटर के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

    विलियम्स ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि टेलर चाकू लेकर विमान में कैसे चढ़ा, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि देश की छोटी हवाई पट्टियों पर यात्रियों की पूरी तरह से तलाशी लेने के लिए सुरक्षा की कमी थी।

    पुलिस ने बताया कि हमलावर यहां कैसे पहुंचा पता नहीं

    पुलिस के अनुसार, हमलावर को सप्ताहांत में देश में प्रवेश करने से मना कर दिया गया था। विमान को मैक्सिकन सीमा के पास कोरोजल से तट से दूर सैन पेड्रो तक के छोटे मार्ग से उड़ान भरनी थी। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि टेलर कोरोजल यहां कैसे पहुंचा।