Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles: आग बुझाने पर होगी बंपर कमाई, सजा भी होगी कम; अमेरिका में कैदियों को मिला खुला ऑफर

    लॉस एंजेलिस में जहां एक ओर आग ने हजारों घरों को खाक किया है तो वहीं कैदियों के लिए ये आपदा में अवसर हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए अमेरिका ने कैलिफोर्निया की जेलों में बंद हजारों कैदियों को फ्रंटलाइन पर मुस्तैद कर दिया है। ये कैदी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए कैदियों को भुगतान भी किया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    लॉस एंजेलिस में आग का तांडव जारी है। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क/एजेंसी, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फैली आग को बुझाने का हर प्रयास जारी है। जंगल से शहर में फैली आग ने हजारों घरों को जला कर खाक दिया है। लॉस एंजेलिस में धधकी आग को बुझाने के लिए हजारों की संख्या में फायर फाइटर्स मौजूद हैं। इस बीच अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिका ने अब लॉस एंजेलिस में लगी आग बुझाने के लिए कैलिफोर्निया की जेलों में बंद एक हजार से अधिक कैदियों को फ्रंटलाइन पर तैनात किया है। इन कैदियों में 18 से 25 वर्ष के करीब 55 युवा बंदी शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका में कैदियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कैदी फायरफाइटर प्रोग्राम चलाया जाता है।

    कैलिफोर्निया के कई फायरकैंप में इन कैदियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। ये प्रशिक्षण स्वैच्छिक होता है। इससे कैदियों को जेल से बाहर आने, प्रशिक्षण प्राप्त करने और सजा कम करवाने का मौका मिलता है। इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले कैदियों को पारंपरिक जेलों की तुलना में बेहतर माहौल मिलता है।

    कैदियों को दिया जाता है प्रशिक्षण

    जानकारी दें कि साल 2019 में कैलिफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूसम ने एक कानून पास किया था। इस कानून का उद्देश्य है कि कैदियों की सजा पूरी होने के बाद उनको नौकरी मिल सके। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रोग्राम में कुछ सीमाएं भी हैं। इस कानून की कई बार आलोचना भी होती रही है। कानून होने के बाद भी कई बार कैदियों के छूटने के बाद स्थाई नौकरी मिलने में परेशानियां होती हैं।

    कैदियों को किया जा रहा भुगतान

    जहां एक तरफ आग का तांडव जारी है, इस बीच कैदियों के लिए ये आपदा में अवसर साबित हुई है। यहां पर आग बुझाने में लगे कैदियों को काबिलीयत के आधार पर प्रति दिन 5.80 डॉलर से 10.24 डॉलर तक भुगतान किया जा रहा है। वहीं, इमरजेंसी में नियुक्त होने की स्थिति में ये कैदी प्रति घंटे 1 डॉलर भी कमा सकते हैं। तैनात कैदियों में अधिकांश को मदद करने के लिए दो के बदले एक क्रेडिट दिया जा रहा है। इसका सीधा मतलब है कि हर एक दिन आग बुझाने के लिए इमरजेंसी सेवा में काम करने के बदले सजा में दो अतिरिक्‍त दिन की छूट मिल सकेगी।

    धधक रहा है लॉस एंजेलिस

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में लगी आग 11वें दिन भी बेकाबू है। कई इलाके अभी भी जल रहे हैं और उनके नजदीक रहने वालों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। इस बीच आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है जबकि दर्जनों लोग झुलसे हुए हैं। अभी तक 12,300 से ज्यादा भवन जलकर राख में तब्दील हो गए हैं, 150 अरब डालर से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा है।

    लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स इलाके में आग से सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। जंगल के किनारे के इस इलाके में सात जनवरी को आग लगी थी जो अभी तक बुझाई नहीं जा सकी है। इस इलाके का 23,713 एकड़ (96 वर्ग किलोमीटर) भूभाग आग की चपेट में आया है। अब जबकि हवा की गति कम हो रही है तब माना जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक आग को काफी हद तक काबू कर लिया जाएगा। जबकि ईटन इलाके का 14,117 एकड़ (57 वर्ग किलोमीटर) इलाका आग की चपेट में है।

    अगले सप्ताह और बढ़ सकता है खतरा

    प्रभावित इलाके के आधे से ज्यादा भूभाग पर आग बुझ चुकी है। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में हवा की जिस तरह की गति तेज हुई थी, कुछ वैसी ही आशंका 20 जनवरी से शुरू होने वाले अगले सप्ताह में है। अगर सोमवार-मंगलवार को कैलिफोर्निया में हवा की गति तेज हुई तो आग फैलने का खतरा एक बार फिर बढ़ जाएगा। लेकिन अभी उस स्थिति के तीन दिन बाकी हैं, इस अवधि में ईटन में आग बुझाई जा सकती है और पैलिसेड्स में आग फैलने के खतरे कम किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Los Angeles Wildfires: हर तरफ तबाही का मंजर, 25 लोगों ने तोड़ा दम, 90 हजार घरों में बत्ती गुल; देखें तबाही की तस्वीरें