Los Angeles Wildfires: हर तरफ तबाही का मंजर, 25 लोगों ने तोड़ा दम, 90 हजार घरों में बत्ती गुल; देखें तबाही की तस्वीरें
अमेरिका के दूसरे सबड़े बड़े शहर लास एंजिलिस में पैलिसेड्स और ईटन समेत चार जगहों पर बड़े पैमाने पर आग लगी है। कुल 163 किलोमीटर इलाका आग की चपेट में है। यह अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के बराबर का क्षेत्र है। राजधानी 176 किलामीटर क्षेत्र में फैली है। मंगलवार को अनुमान से हवा की रफ्तार कम थी जिसके चलते कुछ जगहों पर आग बुझाने में सफलता मिली है।
रायटर,लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में भड़की आग काबू में नहीं आ पा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए दमकलकर्मियों को जूझना पड़ रहा है। आग पर काबू पाने में तेज हवाएं और शुष्क मौसम बाधक बन रहा है। इलाके में बुधवार को 32 से 64 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
इससे आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मंगलवार को अनुमान से हवा की रफ्तार कम थी, जिसके चलते कुछ जगहों पर आग बुझाने या नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
लॉस एंजिलिस चिकित्सा परीक्षक कार्यालय के अनुसार, मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत से आग के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। अब तक 12 हजार से अधिक ढांचों को नुकसान पहुंचा है या तबाह हो गए हैं। लाखों लोग गंभीर खतरे की जद में हैं। कई घर इस कदर तबाह हो गए हैं कि केवल चिमनी बची दिखाई दे रही है।
साढ़े आठ हजार दलकमकर्मी आग बुझाने में जुटे
इधर, मंगलवार को हवाएं अपेक्षा से कम तेज थीं, जिससे दिन के दौरान पैलिसेड्स और ईटन में आग बुझाने के अभियान में दो देशों के अलावा सात अमेरिकी राज्यो के करीब साढ़े आठ हजार दमकलकर्मी जुटे रहे। पैलिसेड्स के करीब 96 वर्ग किलोमीटर इलाके में आग ने तबाही मचाई है। यहां 18 प्रतिशत आग ही बुझ सकी है।
जबकि ईटन के 57 वर्ग किलोमीटर इलाके में आग भड़की है। इसमें से 35 प्रतिशत इलाके में ही आग बुझ पाई है। जबकि अन्य जगहों पर भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग बुझाने में हेलीकाप्टरों और विमानों की मदद भी ली जा रही है। आग के चलते करीब 90 हजार घरों की बिजली गुल है। नए इलाकों में आग बढ़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम कह चुके हैं कि लास एंजिलिस की आग अमेरिका के इतिहास की सबसे विनाशकारी आपदा हो सकती है।
इतने बड़े इलाके में आग
अमेरिका के दूसरे सबड़े बड़े शहर लास एंजिलिस में पैलिसेड्स और ईटन समेत चार जगहों पर बड़े पैमाने पर आग लगी है। कुल 163 किलोमीटर इलाका आग की चपेट में है। यह अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के बराबर का क्षेत्र है। राजधानी 176 किलामीटर क्षेत्र में फैली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।