Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बर्न ए टेस्ला: सेव डेमोक्रेसी', अमेरिका में एलन मस्क के खिलाफ उग्र प्रदर्शन; DOGE से है कनेक्शन

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 11:06 AM (IST)

    न्यूयॉर्क शहर में टेस्ला के बाहर उग्र प्रदर्शन के मामले को लेकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे। देशभर में अरबपति मस्क को निशाना बनाया जा रहा है और यह प्रदर्शन टेस्ला टेकडाउन प्रदर्शनों की लहर में से एक था। प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला शोरूम जैक्सनविले फ्लोरिडा टक्सन एरिजोना पर प्रदर्शन कर बर्न ए टेस्ला सेव डेमोक्रेसी संकेत लहराए।

    Hero Image
    अमेरिका में एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, बोस्टन। अमेरिका के बोस्टन में टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने संघीय खर्च में कटौती के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के तहत अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार टेस्ला के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन

    कई सप्ताह से उदारवादी समूह टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है ताकि कार कंपनी की बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग (DOGE) का विरोध तेज किया जा सके।

    डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार इस कोशिश में है कि, नवंबर के महीने में ट्रंप को बंपर जीत मिली थी, तो इस तरह का प्रदर्शन कर पार्टी में ऊर्जा भरी जा सके।

    'हम एलन मस्क से लेंगे बदला'

    शनिवार को बोस्टन में विरोध करने वाले मैसाचुसेट्स के 58 वर्षीय नाथन फिलिप्स ने कहा, "हम एलन से बदला ले सकते हैं। हम हर जगह शोरूम में जाकर टेस्ला का बहिष्कार करके कंपनी को सीधे आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।"

    बता दें, एलन मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर संघीय खर्च और कार्यबल में भारी कटौती करने के लिए कदम उठा रहे हैं और उनका तर्क है कि ट्रंप की जीत ने राष्ट्रपति एवं उन्हें अमेरिकी सरकार के पुनर्गठन का जनादेश दिया है।

    इधर, 'टेस्ला टेकडाउन' वेबसाइट पर शनिवार को 50 से अधिक प्रदर्शनों की सूची दी गई तथा मार्च में और भी प्रदर्शन किए जाने की योजना है।

    9 लोगों को किया गिरफ्तार

    बता दें, न्यूयॉर्क शहर में टेस्ला के बाहर उग्र प्रदर्शन के मामले को लेकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे। देशभर में अरबपति मस्क को निशाना बनाया जा रहा है और यह प्रदर्शन 'टेस्ला टेकडाउन' प्रदर्शनों की लहर में से एक था।

    प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने एलन मस्क के टेस्ला शोरूम जैक्सनविले, फ्लोरिडा, टक्सन, एरिजोना और भी कई जगहों पर प्रदर्शन कर 'बर्न ए टेस्ला: सेव डेमोक्रेसी' जैसे संकेत भी लहराए।

    Elon Musk ने सरकारी कर्मचारियों से मांगी वीकली रिपोर्ट, महिला ने बताया 'तानाशाह', मस्क ने दिया ये जवाब