Elon Musk ने सरकारी कर्मचारियों से मांगी वीकली रिपोर्ट, महिला ने बताया 'तानाशाह', मस्क ने दिया ये जवाब
एलन मस्क को ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का चीफ बनाया गया है। इस विभाग का काम सरकारी खर्चों को कम करना या कंट्रोल करना है। एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों के एक ईमेल लिखा था जिसमें उनसे काम का साप्ताहिक लेखा-जोखा मांगा गया था। एक महिला ने इस ईमेल में तानाशाही से जोड़ते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे मैं उत्तर कोरिया में रह रही हूं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी की एक सरकारी महिला कर्मचारी ने अमेरिका की तुलना उत्तर कोरिया से कर दी है। दरअसल कुछ दिन पहले अरबपति एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों ने उनके काम का वीकली रिपोर्ट मांगा था।
ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में लिखा था, 'आखिरी हफ्ते आपने क्या किया?' इसी ईमेल का जिक्र करते हुए महिला कर्मचारी ने आलोचना भरे लहजे में कहा कि ऐसा लगता है जैसे वह उत्तर कोरिया में रह रही हैं। बता दें एलन मस्क को सरकारी खर्चों को कम करने या काबू में रखने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का मुखिया बनाया गया है।
'अस्तित्व पर लटक रही तलवार'
महिला ने एक वीडियो जारी कर कहा, "उस ईमेल का जवाब देते हुए मुझे ऐसा अहसास हुआ कि मेरे अस्तित्व पर तलवार लटक रही हो। यह एक ऐसा अहसास था जिसे मैं सबके साथ साझा करना चाहती हूं। मुझे उस असलियत की बू आ रही है, जो वह (ट्रंप प्रशासन) बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह काफी खौफनाक है। यह कुछ ऐसा है, जैसे- मैं जो कहता हूं वह सुनो, वरना..."
"एलन मस्क के ईमेल में ये नहीं कहा गया है कि जो ईमेल का जवाब नहीं देगा उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा, लेकिन एक्स पर एक पोस्ट में ऐसा ही कुछ कहा गया है।" अमेरिकी सरकारी महिला कर्मचारी
महिला ने एलन मस्क की आलोचना करते हुए कहा, "असल में इसका मकसद बस शक्ति प्रर्दशन करना है। वह ये दिखाना चाहते हैं कि उनके पास कितनी ताकत है और हमारे पास कितनी कम।"
Government employee compares replying to an email to “what I imagine living in North Korea to be like” pic.twitter.com/XDbDw9YJe1
— Ana Mostarac (@anammostarac) February 27, 2025
उत्तर कोरिया से कर दी तुलना, मस्क ने दिया जवाब
महिला ने एलन मस्क की ओर से वीकली रिपोर्ट मांगे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बहुत ही पागलपन भरा फैसला है।
"यह एक पागलपन भरा फैसला है और एलन हैं कौन और ऐसा लगता है कि वह सरकारी कर्मचारियों के मालिक हैं, एचआर के भी मालिक हैं। वह किस हद में यह बात कह रहे हैं कि मुझे रिपोर्ट भेजो वरना तुम्हारी नौकरी गई।" अमेरिकी सरकारी महिला कर्मचारी
महिला ने वीडियो में आगे कहा, "ऐसा लगता है जैसे यहां रहना उत्तर कोरिया में रहने जैसे है, मैंने हमेशा से उत्तर कोरिया के बारे में जो राय बनाई थी, ये बिल्कुल उस तरह ही मेरे साथ यहां हो रहा है।"
महिला के वीडियो को टैग करते हुए एलन मस्क ने इसका जवाब दिया है। महिला के वीडियो के जवाब में एलन मस्क ने ब्रितानी प्रसारक बीबीसी न्यूज़ की एक खबर को शेयर किया। इस खबर की सुर्खी थी- उत्तर कोरिया के बाशिदों ने बीबीसी को बताया कि पड़ोसी भूख से मर रहे हैं।
एलन मस्क ने इसके कैप्शन में लिखा, "Out of touch with reality, to say the least" एलन मस्क ने इस खबर के जरिए ये बताया कि तानाशाही में असल हालात कैसे होते हैं।
Out of touch with reality, to say the least https://t.co/n0rYd2ROiY pic.twitter.com/dozJ53SN5M
— Elon Musk (@elonmusk) February 27, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका, छह लोगों की मौत; कई घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।