Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं तुमसे नहीं डरती...' ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk को कहे अपशब्द; टेस्ला के मालिक ने भी दिया जवाब

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:02 PM (IST)

    ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जान्जा लूला डी सिल्वा ने जी20 सम्मेलन के दौरान टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क को अपशब्द कहे। जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं तब एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं तुमसे नहीं डरती।

    Hero Image
    ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी ने एलॉन मस्क को लेकर अपशब्द कहे।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जान्जा लूला डी सिल्वा (Janja Lula da Silva) ने टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क पर विवादित टिप्पणी की है। ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने शनिवार  को G20 के एक कार्यक्रम में एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कह दिए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान्जा सोशल  मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थी, ताकि फेक न्यूज ने फैले। इसी दौरान उन्होने एलन मस्क का जिक्र करते हुए उन्हें अपशब्द कहा।

    जान्जा लूला डी सिल्वा ने मस्क को लेकर कहे अपशब्द

    जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं तब एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं तुमसे नहीं डरती। फ.... यू, एलॉन मस्क।"

    इस वीडियो पर मस्क ने प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने वीडियो पर एक हंसी वाली इमोजी पोस्ट की।

    ब्राजील में बैन हुआ था 'एक्स' प्लेटफॉर्म

    बता दें कि ब्राजील ने 'एक्स' प्लेटफॉर्म को एक महीने के लिए बैन कर दिया था। ब्राजील सरकार का कहना है कि 'एक्स' प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज फैलाया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है।  

    ब्राजील की प्रथम महिला जानजा का सोशल मीडिया अकाउंट बीते साल हैक हो गया था, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी एक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी।

    हालांकि, ब्राजील सरकार के इस दावे पर 'एक्स' ने सफाई देते हुए बताया था कि एक्स प्लेटफॉर्म किस Algorithm पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें: मस्क क्री क्रांतिकारी योजना, महज 30 मिनट में दिल्ली से पहुंच सकेंगे अमेरिका, स्पेसक्राफ्ट से होगा धरती पर सफर