Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अहमदाबाद की तरह अमेरिका में बोइंग 787 का हवा में इंजन फेल, उड़ान भरते ही पायलट बोला- मेडे, मेडे

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    अहमदाबाद में बोइंग विमान हादसे के बाद अमेरिका में भी ऐसा ही मामला सामने आया। यूनाइटेड एयरलाइंस की फ़्लाइट UA108 वॉशिंगटन डलेस एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही बायां इंजन फ़ेल हो गया। पायलट ने आपातकाल की घोषणा की। विमान 5 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर था। चालक दल ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ मिलकर काम किया।

    Hero Image
    यूनाइटेड एअरलाइंस का हवा में हुआ इंजन खराब, मची अफरा-तफरी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में बोइंग का विमान क्रैश होने के बाद अमेरिकी में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां 787-8 ड्रीमलाइनर के उड़ान भरते ही इंजन फेल हो गया। इसके बाद पायलट को मेडे की घोषणा करनी पड़ी और विमान में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना पिछले हफ्ते उस वक्त घटी जब यूनाइटेड एअरलाइंस की फ्लाइट यूए108 25 जुलाई को ट्रांसाटलांटिक के लिए वॉशिंगटन डलेस एअरपोर्ट से उड़ान भर रहा था, तभी उसका बायां इंजन खराब हो गया और पायलट को मेडे घोषित करना पड़ा।

    हवा में हुआ इंजन खराब

    फ्लाइट ने जैसे ही वॉशिंगटन डलेस से उड़ान भरकर 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, इसके कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी की जानकारी मिली। चालक दल ने तुरंत आपातकाल की घोषणा की और सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एअर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ मिलकर काम किया।

    फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, फ्लाइट दो घंटे 38 मिनट तक हवा में रहा और वॉशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में सुरक्षित रूप से ईंधन निकालने के लिए चक्कर लगाता रहा। इसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो पाई। इस दौरान फ्लाइट के पायलटों ने विमान के वजन को नियंत्रित करने के लिए 6 हजार फीट की ऊंचाई बनाए रखी और एटीसी से फ्यूल डंपिंग के लिए लगातार अनुरोध किया।

    खींचकर रनवे से हटाना पड़ा विमान

    ईंधन डंपिंग पूरी होने के बाद पायलटों ने रनवे 19 सेंटर पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का इस्तेमाल करके उतरने की इजाजत मांगी। लैंडिंग के बाद बोइंग का ये विमान अपने आप आगे नहीं बढ़ पाया, उसे रनवे से बाहर खींचना पड़ा। सोमवार तक ये विमान वॉशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर ही रुका रहा। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Plane Crash: क्या होता है ब्लैक बॉक्स? पंचकूला में हुए प्लेन क्रैश का बताएगा सटीक कारण, जानिए जगुआर फाइटर जेट की विशेषताएं