Move to Jagran APP

Green Card Bill: अमेरिकी सीनेट में ग्रीन कार्ड संशोधन बिल पेश, भारत समेत 80 लाख प्रवासी कर रहे इंतजार

आप्रवासन नवीनीकरण विधेयक को बुधवार को डेमोक्रेट सीनेटर एलेक्स पाडिला (Alex Padilla) ने पेश किया। बिल पेश करने वाले अन्य तीन सीनेटरों में एलिजाबेथ वारेन ( Elizabeth Warren ) बेन रे लुजैन (Ben Ray Lujan) और डिक डर्बिन (Dick Durbin ) शामिल हैं।

By AgencyEdited By: Monika MinalPublished: Thu, 29 Sep 2022 05:19 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:19 PM (IST)
अमेरिकी सीनेट में ग्रीन कार्ड संशोधन बिल पेश, भारत समेत 80 लाख प्रवासी कर रहे इंतजार

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी सीनेट में चार वरिष्ठ डेमोक्रेट सीनेटरों ने बुधवार को ग्रीन कार्ड वीजा को लेकर आव्रजन कानून नवीनीकरण विधेयक पेश किया है। इसके कानूनी रूप धारण करने पर भारत समेत 80 लाख प्रवासियों के ग्रीन कार्ड पाने का सपना पूरा हो सकेगा, जिसमें एच-1बी वीजा व लंबी अवधि वीजा धारक शामिल हैं। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार, कम से कम सात वर्ष से अमेरिका में लगातार रह रहे प्रवासियों को आवेदन करने पर स्थायी निवास का अधिकार मिल सकेगा।

loksabha election banner

 अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी हो रहा असर 

आप्रवासन नवीनीकरण विधेयक को बुधवार को डेमोक्रेट सीनेटर एलेक्स पाडिला (Alex Padilla) ने पेश किया। बिल पेश करने वाले अन्य तीन सीनेटरों में एलिजाबेथ वारेन ( Elizabeth Warren ) , बेन रे लुजैन (Ben Ray Lujan) और डिक डर्बिन  (Dick Durbin ) शामिल हैं। संशोधन विधेयक पेश करते हुए पाडिला ने कहा कि हमारे पुराने आप्रवासन कानून से अनगिनत प्रवासियों को असुविधा हो रही है। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।

ग्रीन कार्ड से मिलता है स्थायी निवास का अधिकार 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक को स्थायी निवास का अधिकार मिल जाता है। यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रोफेशनल व अन्य लोग ग्रीन कार्ड की बाट जोह रहे हैं। ग्रीन कार्ड के नियमों में 1986 में अंतिम बार संशोधन हुआ था तब से इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है।

पर्मानेंट रेजिडेंट कार्ड होता है अमेरिकी ग्रीन कार्ड

अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिलना यानि स्थानीय निवासी होने का प्रमाणपत्र। इसे आधिकारिक रूप से पर्मानेंट रेजिडेंट कार्ड भी कहते हैं। जिन आव्रजकों को अमेरिका में स्थायी तौर पर रहने का विशेष अधिकार मिलता है उन्हें ही यह कार्ड/दस्तावेज दिया जाता है।

अमेरिका में खत्म हो रहे आव्रजक वर्क परमिट पर डेढ़ साल का सेवा विस्तार, हजारों प्रवासी भारतीयों को मिली राहत

अमेरिका में ग्रीन कार्ड आवेदनों को छह महीने में निपटाने पर मंथन, लाखों अनिवासी परिवारों को होगा लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.