Astronaut Buzz: चांद पर कदम रखने वाले बज एल्ड्रिन ने 93 वर्ष में की चौथी शादी, एंका फौर को बनाया जीवनसाथी
अंतरिक्ष यात्री एडविन बज एल्ड्रिन ने 93 वर्ष में चौथी बार शादी की। बज एल्ड्रिन ने फेसबुक पर इसकी घोषणा की कि उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक छोटे से समारोह में अपने प्यार से शादी कर ली है। Photo- AP

लॉस एंजिल्स, एपी। अंतरिक्ष यात्री एडविन बज एल्ड्रिन ने 93 वर्ष में चौथी बार शादी की। बज एल्ड्रिन ने फेसबुक पर इसकी घोषणा की कि उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक छोटे से समारोह में अपने प्यार से शादी कर ली है। बता दें कि एल्ड्रिन अपोलो मिशन के तहत अंतरिक्ष की यात्री की थी। वह चंद्रमा पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने 93वें जन्मदिन पर चौथी शादी की।
एडविन बज ने दी शादी की जानकारी
एडविन बज एल्ड्रिन ने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार और साथी डॉ. एंका वी फौर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं। हम लॉस एंजिल्स में एक छोटे से निजी समारोह में शामिल होकर शादी के पवित्र बंधन में बध गए। हम भागे हुए किशोरों की तरह उत्साहित हैं।'
दुनियाभर में चर्चा का विषय बना शादी
बता दें कि उनकी शादी का विषय दुनियाभर में चर्चा का विषय है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके पोस्ट को शनिवार तक 53,000 लोगों ने लाइक किया था। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।
चांद पर पहुंचने वाले दूसरे शख्स हैं एल्ड्रिन
बता दें कि 20 जुलाई, 1969 को अपोलो 11 के तहत अंतरिक्ष यात्री आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन ने चंद्रमा की सतह पर कदम रखा था। दिवंगत राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा चंद्रमा पर मानवयुक्त दल भेजने और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने की प्रतिज्ञा को पूरा किया गया था। अपोलो 11 में तीसरे सदस्य के रूप में माइकल कोलिन्स शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।