Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के इस शहर में तूफान से परेशान लोग, अलर्ट जारी; जानें क्या थी वजह

    एरिजोना में आए धूल के तूफान ने मारिकोपा काउंटी में तबाही मचाई। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी की। सैन टैन वैली में धूल का बादल छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने पर गाड़ी पार्क करने की सलाह दी गई। बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने को कहा गया। तूफान ने फीनिक्स जैसे इलाकों को प्रभावित किया और सड़कों पर दिखना मुश्किल हो गया।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    सैन टैन वैली इलाके में इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के एरिजोना में मंगलवार को एक खौफनाक आंधी ने मारिकोपा काउंटी को अपनी चपेट में ले लिया। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने राज्य के कई इलाकों के लिए धूल तूफान की चेतावनी जारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन टैन वैली इलाके में इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें धूल का विशाल बादल आसमान में छाया हुआ दिखाई दिया। यह तूफान सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे के आसपास फीनिक्स वैली क्षेत्र और पास के पिनाल काउंटी में शुरू हुआ।

    NWS ने मारिकोपा और पिनाल काउंटी के कई हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की थी। हालांकि इसे शाम पांच बजे के बाद हटा लिया गया।

    सड़के दिखेंगी नहीं, विजिविलिटी हो जांएगी जीरो

    चेतावनी जारी कर कहा गया, "जीरो विजिबिलिटी के लिए तैयार रहें। सड़क से हटें, सुरक्षित रहें।" इसमें सलाह दी गई कि जब विजिबिलिटी कम हो जाए, तो गाड़ी को सड़क से दूर ले जाकर पार्क करें, लाइट्स बंद करें और ब्रेक से पैर हटाएं। बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई।

    स्थानीय लोगों ने इस तूफान के कई वीडियो शेयर किए, जिनमें धूल के गुबार ने शहर के आसमान को पूरी तरह अंधेरा कर दिया। सड़कों पर कुछ भी दिखना मुश्किल हो गया, जिससे हालात और डरावने हो गए।

    प्रभावित इलाके का क्या है हाल?

    चेतावनी में I-10 के पास एवॉन्डेल और गुडइयर, साथ ही I-10, इंटरस्टेट 17 और यूएस रूट 60 के पास फीनिक्स जैसे इलाकों को शामिल किया गया। ये तूफान उन सड़कों पर खासा खतरनाक साबित हुआ, जहां गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा थी।

    हबूब एक खास तरह का धूल तूफान है, जो रेगिस्तानी इलाकों, खासकर एरिजोना में मानसून के मौसम में आम है। यह पश्चिम एशिया और सहारा रेगिस्तान में भी देखा जाता है। हबूब धूल की हजारों फीट ऊंची लहर बनाता है। यह विजिबिलिटी को लगभग खत्म कर देता है।

    गाड़ी चलाने से बचने की सलाह

    स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तूफान के वीडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की। धूल के इस बादल ने पूरे इलाके को एक डरावने मंजर में बदल दिया। NWS की सलाह के मुताबिक, लोगों को गाड़ी चलाने से बचने और सुरक्षित जगह पर रुकने की हिदायत दी गई।

    ऐसे तूफानों में सावधानी बेहद जरूरी है, क्योंकि धूल की मोटी परत सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस दौरान घर में रहने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहे 1971 के पाप, बांग्लादेश ने फिर की मांफी की मांग