Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, अब जन्माष्टमी से पहले स्वामीनारायण टेंपल को बनाया निशाना; लिखे हिंदू विरोधी नारे

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में इंडियाना के ग्रीनवुड सिटी स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। मंदिर के साइनबोर्ड को विकृत कर दिया गया है। शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा की है और उपद्रवियों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    अमेरिका में मंदिरों पर जारी हमलों ने बढ़ाई चिंता।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियाना में एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना 10 अगस्त को ग्रीनवुड सिटी स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे "निंदनीय" बताया। एक बयान में वाणिज्य दूतावास ने कहा कि मंदिर के मुख्य साइनबोर्ड को विकृत कर दिया गया है और मंदिर क्षेत्र में उपद्रवियों के खिलाफ सतर्कता बरतने का आह्वान किया गया है।

    लिखे गए भारत और हिंदू विरोधी स्लोगन 

    एक्स पोस्ट में कहा गया है, "ग्रीनवुड, इंडियाना में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य साइनबोर्ड का अपमान निंदनीय है।" साथ ही कहा गया है कि उसने "शीघ्र कार्रवाई" के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है। मंदिर परिसर की दीवारों पर भारत और हिंदू विरोधी स्लोगन भी लिखे गए। 

    एक साल के भीतर चौथा हमला

    एक साल से भी कम समय के अंदर ये चौथी बार है जब किसी मंदिर पर हमला किया गया हो। यह घटना कृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) से कुछ ही दिन पहले हुई।

    मार्च में, अमेरिका में इसी तरह की एक और घटना में कैलिफोर्निया स्थित BAPS हिंदू मंदिर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपवित्र कर दिया था। उस समय, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस कृत्य को "घृणित" करार दिया था और अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

    ये भी पढ़ें: 'वापस घर जाओ...', ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर को बनाया निशाना; दीवारों पर लिखी गाली