US में H-1बी वीजा के लिए वार्षिक सीमा पूरी, भारतीयों समेत 65000 ऐसे वीजा हर साल विदेशियों को किए जाते हैं जारी

एच-1बी श्रेणी वीजा के लिए 65 हजार वार्षिक सीमा में 6800 वीजा अमेरिका-चिली और अमेरिका-सिंगापुर मुक्त व्यापार समझौते के तहत सुरक्षित हैं। एच-1बी वीजा-विषय को वैध रूप से पंजीकृत लोग अपनी याचना एक अप्रैल 2023 से यूएससीआइएस को दे सकते हैं।