Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप को कैसे डील करना है, यह दुनियाभर के नेता सीखें', PM मोदी की मीटिंग को अमेरिकी मीडिया ने बताया मास्टरक्लास

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 12:18 PM (IST)

    लगातार दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने का एलान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद बदले-बदले दिखे। उन्होंने पीएम मोदी को महान नेता बताया। इसके अलावा उनकी खूब तारीफ भी की। ट्रंप ने पीएम मोदी को टफ नेगोशिएटर कहा। अब अमेरिकी मीडिया में भी ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मीटिंग और सधी रणनीति की चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- @narendramodi )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा की खूब तारीफ हो रही है। दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और रक्षा सहयोग पर मंथन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी के अंदाज की अमेरिकी मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। एक अमेरिकी पत्रकार ने कहा कि ट्रंप को पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से डील किया। दोनों नेताओं की मुलाकात दुनियाभर के अन्य नेताओं के लिए मास्टर क्लास है।

    पीएम मोदी के मुरीद हुए ट्रंप

    पीएम मोदी अमेरिका में थे। तभी डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही। मतलब यह है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, बदले में अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा।

    ट्रंप भारत को टैरिफ किंग भी कह चुके हैं। मगर पीएम मोदी ने ट्रप को बेहतरीन तरीके से डील किया। इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप ने खुद कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर उत्साहित हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान नेता बताया और यह भी कहा कि भारत और अमेरिका कुछ अहम व्यापार सौदे करने जा रहे हैं।

    ट्रंप के साथ बातचीत की मास्टर क्लास

    सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार विल रिप्ले ने एक्स पर लिखा कि हमने देखा है कि जापानी प्रधानमंत्री इशिबा के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक हुई। यह दुनिया भर के अन्य नेताओं के लिए एक मास्टर क्लास है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत कैसे करें?

    पीएम मोदी ने असाइनमेंट को समझा

    विल रिप्ले ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी आठवीं बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असाइनमेंट को समझा। यह बुरा हो सकता था। प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन डीसी में थे, जिस दिन ट्रंप ने खतरनाक रिसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। व्यापार से जुड़े तनाव के बावजूद दोनों पक्ष संभावित व्यापार सौदे, ऊर्जा और सैन्य क्षेत्र में आगे बढ़ हैं।

    दोनों पक्षों को लाभ हुआ

    विल ने आगे कहा कि बैठक के बाद हमने देखा कि बैठक के बाद दोनों नेताओं ने समझौतों की घोषणा की। दोनों देश व्यापार सौदे पर बातचीत को तेज करेंगे। भारत को परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका से अधिक निवेश मिल रहा है। अमेरिका ने एफ-35 (स्टेल्थ फाइटर) जेट देने की पेशकश की है। इससे दोनों पक्षों को लाभ हुआ है।

    पीएम मोदी के नारे की भी तारीफ

    विल रिप्ले ने पीएम मोदी के 'MIGA + MAGA = MEGA नारे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बेहद स्मार्ट ब्राडिंग है। ये वैसा ही नारा जैसा ट्रंप सुनना पसंद करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप खुद भी कह चुके हैं कि पीएम मोदी से उनका कोई मुकाबला नहीं है। पीएम मोदी हमसे काफी बेहतर नेगोशिएटर हैं।

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर अब नई मुसीबत, BJP की शिकायत के बाद बंगले पर एक्शन की तैयारी में CVC; दिए ये निर्देश

    यह भी पढ़ें: 'भगवंत मान बिल्कुल सही... अमृतसर ही क्यों?', US विमान की लैंडिंग पर पंजाब CM को मिला कांग्रेस का साथ, BJP ने दिया जवाब