Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Red Sea: अमेरिका ने यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में की कार्रवाई, विद्रोहियों द्वारा दागे मिसाइल लॉन्चर को किया नष्ट

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 21 Feb 2024 11:31 AM (IST)

    Red Sea लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों में दिखी मिसाइल लॉन्चर को ढूंढकर नष्ट कर दिया है। यूएस सेंट्रल कमांड बलों ने इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया कि शाम 640 बजे एक अतिरिक्त एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई। हालांकि इसका किसी भी वाणिज्यिक या गठबंधन जहाज (commercial or coalition ships) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

    Hero Image
    अमेरिका के यूएस सेंट्रल कमांडों ने की हूती विद्रोहियों पर की कार्रवाई (प्रतिकात्मक फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर एक बार फिर कार्रवाई की है। लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच, यूएस सेंट्रल कमांड बलों ने 19 फरवरी को शाम लगभग 5 बजे यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल लॉन्चर को ढूंढकर नष्ट कर दिया। इसमें कहा गया कि शाम 6:40 बजे एक अतिरिक्त एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई। हालांकि, इसका किसी भी वाणिज्यिक या गठबंधन जहाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यूएस सेंट्रल कमांड के बलों ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस सेंट्रल कमांड सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि19 फरवरी और 20 फरवरी की सुबह लाल सागर अपडेट यह है कि अदन की खाड़ी में ग्रीक ध्वज वाला, अमेरिकी स्वामित्व वाला अनाज वाहक एम/वी सी चैंपियन, दो एंटी-शिप द्वारा मार गिराया गया। हूति-नियंत्रित यमन से बैलिस्टिक मिसाइलें (एएसबीएम) लॉन्च की गईं। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और जहाज अपने निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना हो गया। यह अदन, यमन तक अनाज पहुंचाएगा।''

    यूएस सेंट्रल कमांड ने की बड़ी कार्रवाई

    यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसके बलों ने पश्चिमी यमन में एक ओडब्ल्यूए यूएवी को नष्ट कर दिया है जो लाल सागर में जहाजों पर हमला करने के लिए तैयार था। इसके अलावा, अमेरिका और गठबंधन के विमानों और युद्धपोतों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में 10 ओडब्ल्यूए यूएवी को मार गिराया। इसके अलावा, यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने अपनी दिशा में जा रही एक एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल (एएससीएम) की पहचान की और उसे मार गिराया।

    यह भी पढ़ें- Raisina Dialogue: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है रायसीना डायलॉग, फिनलैंड की विदेश मंत्री भी लेंगी हिस्सा; PM मोदी से करेंगी मुलाकात