434 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटा अमेरिका का गुप्त विमान, जल्द विवरण आएंगे सामने
यूएस स्पेस फोर्स के प्रमुख जनरल चांस साल्टजमैन ने कहा है कि मिशन 7 ने एक्स-37बी की क्षमता को प्रदर्शित किया कि वह विभिन्न कक्षाओं में अपने परीक्षण और प्रयोग के लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकता है। विमान को स्पेसएक्स के फाल्कन हैवी रॉकेट से लांच किया गया था। लॉन्चिंग के लिए नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर का इस्तेमाल किया गया।
जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिकी का सीक्रेट अंतरिक्ष विमान एक्स-37बी 434 दिनों के मिशन के बाद पृथ्वी पर वापस लौट आया है। इसके मिशन के विवरण अभी गुप्त हैं, लेकिन अमेरिकी स्पेस फोर्स इसे एक्स-37बी कार्यक्रम में एक नए और रोमांचक अध्याय की शुरुआत के रूप में देख रही है।
विमान को स्पेसएक्स के फाल्कन हैवी रॉकेट से लांच किया
यूएस स्पेस फोर्स के प्रमुख जनरल चांस साल्टजमैन ने कहा है कि मिशन 7 ने एक्स-37बी की क्षमता को प्रदर्शित किया कि वह विभिन्न कक्षाओं में अपने परीक्षण और प्रयोग के लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकता है। विमान को स्पेसएक्स के फाल्कन हैवी रॉकेट से लांच किया गया था।
लॉन्चिंग के लिए नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर का इस्तेमाल किया गया। पिछली बार यह विमान अंतरिक्ष में 908 दिन बिताकर कैनेडी स्पेस सेंटर पर 12 नवंबर 2022 को उतरा था।
यूएस स्पेस फोर्स के पास वर्तमान में दो एक्स-37 बी अंतरिक्ष विमान
पहली बार किसी रोबोटिक विमान ने अंतरिक्ष में 908 दिन बिताए थे। यह एक रिकॉर्ड था। यूएस स्पेस फोर्स के पास वर्तमान में दो एक्स-37 बी अंतरिक्ष विमान हैं, अंतरिक्ष मिशन को अंजाम देने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें- 'रिश्ते तो अच्छे हैं लेकिन...', ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत के लिए कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।