Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्के में लिपटा स्टैचू ऑफ लिबर्टी... मुस्लिम शख्स के गवर्नर बनने से पहले अमेरिका में ये क्या हुआ?

    न्यूयॉर्क में मेयरल प्राइमरी में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहराम ममदानी की जीत की संभावना बढ़ गई है, जो न्यूयॉर्क के पहले भारतीय-अमेरिकी और मुस्लिम मेयर बन सकते हैं। उनकी संभावित जीत के बाद, सोशल मीडिया पर इस्लामोफोबिक प्रचार और बुर्के वाली स्टैचू ऑफ लिबर्टी जैसी तस्वीरें साझा की जा रही हैं।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image

    सोशल मीडिया पर बुर्के वाली स्टैचू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं (फोटो: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में मेयरल प्राइमरी में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहराम ममदानी की जीत की संभावना बढ़ गई है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसी के साथ ही अमेरिका की राजनीति में इस्लामोफोबिक कल्चर बुनने की कोशिश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममदानी गुजराती मूल के मुस्लिम हैं। अगर वह गवर्नर चुने जाएंगे, तो न्यूयॉर्क के इतिहास में पहले इंडियन-अमेरिकन और मुस्लिम मेयर होंगे। हालांकि अभी डेम प्राइमरी जीतने का मतलब ये नहीं है कि जीत ममदानी की ही होगी। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर बुर्के वाली स्टैचू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

    ट्रंप के समर्थक हुए परेशान

    2021 से जॉर्जिया के 14वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें स्टैचू ऑफ लिबर्टी को एडिट कर काले बुर्के से ढक दिया गया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये काफी कठिन है।'

    एक अन्य ट्रंप समर्थक यूजर डॉन कीथ ने भी तस्वीर को शेयर कर लिखा, 'बधाई न्यूयॉर्क'। दरअसल रिपब्लिकन समर्थक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर ममदानी चुनाव जीत जाते हैं, तो न्यूयॉर्क में इस्लामिक कल्चर आ जाएगा। इसे 9/11 से जोड़ने की भी कोशिश की जा रही है।

    इस्लामोफोबिक तस्वीरें शेयर की जा रही

    • 2021 से साउथ कैरोलिना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी प्रतिनिधि नैन्सी मेस ने भी ममदानी की एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '9/11 के बाद हमने कहा था कि कभी भूलना मत। लेकिन अफसोस कि हम भूल गए।' रिपब्लिकन्स की तरफ से सोशल मीडिया पर इस तरह के कई इस्लामोफोबिक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
    • खुद ट्रंप भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'जोहराम ममदानी, 100 फीसदी कम्युनिस्ट पागल। उसने डेम प्राइमरी जीत लिया है और मेयर बनने की राह पर है। हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी थे, लेकिन यह थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है।'
    • ममदानी ने भी ट्रंप के हमले का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बुरा सपना हूं। क्योंकि मैं प्रोग्रेसिव और मुस्लिम इमीग्रेंट हूं और उन चीजों के लिए लड़ता हूं, जिस पर मैं भरोसा करता हूं। बता दें कि ममदानी ने ट्रंप की इमीग्रेशन नीतियों की हमेशा आलोचना की है और वह इजरायल के खिलाफ भी मुखर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'अमेरिका के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा...' ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ जीत का किया दावा