'अमेरिका के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा...' ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ जीत का किया दावा
इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा कि ईरान किसी भी हाल में अमेरिका या किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ईरान पर हमला हुआ तो वे करारा जवाब देंगे। खामेनेई ने जोर देकर कहा कि अमेरिका का असली मकसद ईरान का आत्मसमर्पण है, लेकिन ईरान एक शक्तिशाली देश है और कभी झुकेगा नहीं।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी।(फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद आज(26 जून) पहली बार अयातुल्लाह खामेनेई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की ईरान किसी भी हाल में अमेरिका या किसी के सामने सरेंडर नहीं करेगा। वहीं अगर भविष्य में ईरान पर हमला हुआ तो हम करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं।
ईरान ने इजरायल को किया पराजित: खामेनेई
खामेनेई ने कहा कि उनके देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है। वहीं ईरान ने अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है। ईरानी सरकारी टेलीविजन पर टेलिकास्ट की गई एक वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा, इस्लामी गणराज्य की जीत हुई और बदले में अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा।
खामेनेई ने आगे कतर में अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने फिर ईरान पर हमला करने की कोशिश की तो हम पलटवार जरूर करेंगे।
'ईरान से सरेंडर करवाना चाहता है अमेरिका'
उन्होंने कहा, "ईरान के दुश्मन मिसाइलों या हमारे परमाणु कार्यक्रम का जिक्र करते हैं, लेकिन वास्तव में वे हमारा आत्मसमर्पण चाहते हैं। ट्रंप ने इस सच्चाई को उजागर कर दिया है कि अमेरिका केवल ईरान के आत्मसमर्पण से ही संतुष्ट होगा। लेकिन आत्मसमर्पण कभी नहीं होगा, हमारा देश शक्तिशाली है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।