Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमेरिका के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा...' ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ जीत का किया दावा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:56 PM (IST)

    इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा कि ईरान किसी भी हाल में अमेरिका या किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ईरान पर हमला हुआ तो वे करारा जवाब देंगे। खामेनेई ने जोर देकर कहा कि अमेरिका का असली मकसद ईरान का आत्मसमर्पण है, लेकिन ईरान एक शक्तिशाली देश है और कभी झुकेगा नहीं।   

    Hero Image

    ईरान के सुप्रीम लीडर  अयातुल्लाह खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद  आज(26 जून) पहली बार अयातुल्लाह खामेनेई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की ईरान किसी भी हाल में अमेरिका या किसी के सामने सरेंडर नहीं करेगा। वहीं अगर भविष्य में ईरान पर हमला हुआ तो हम करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान ने इजरायल को किया पराजित: खामेनेई 

    खामेनेई ने कहा कि उनके देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है। वहीं ईरान ने अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है। ईरानी सरकारी टेलीविजन पर टेलिकास्ट की गई एक वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा, इस्लामी गणराज्य की जीत हुई और बदले में अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा।


    खामेनेई ने आगे कतर में अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने फिर ईरान पर हमला करने की कोशिश की तो हम पलटवार जरूर करेंगे।

    'ईरान से सरेंडर करवाना चाहता है अमेरिका'

    उन्होंने कहा, "ईरान के दुश्मन मिसाइलों या हमारे परमाणु कार्यक्रम का जिक्र करते हैं, लेकिन वास्तव में वे हमारा आत्मसमर्पण चाहते हैं। ट्रंप ने इस सच्चाई को उजागर कर दिया है कि अमेरिका केवल ईरान के आत्मसमर्पण से ही संतुष्ट होगा। लेकिन आत्मसमर्पण कभी नहीं होगा, हमारा देश शक्तिशाली है।"

     खामेनेई ने यह भी कहा कि ईरान पर हमले कर अमेरिका को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 
     
    बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक सैन्य संघर्ष चला था। इस सैन्य संघर्ष में 22 जून की सुबह अमेरिका की भी एंट्री हो गई थी। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकाने, नतांज, फोर्डो और इस्फहान पर हमले किए थे। 
     
    ट्रंप का दावा- ईरान के परमाणु संयंत्र तबाह 
     
    इजरायल और ईरान का उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका हमले में ईरान के परमाणु संयंत्र पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। वहीं, ईरान ने कहा है कि अमेरिका हमले में परमाणु संयंत्र को नुकसान तो हुआ है लेकिन पूरी तरह नष्ट नहीं हुए हैं।