Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America President Election: रिपब्लिकन प्रत्याशी बनने की दौड़ में ट्रंप आगे, आयोवा में शानदार जीत; रामास्वामी दौड़ से हटे

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 09:16 PM (IST)

    America President Election अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली लड़ाई जीत ली है। उन्होंने आयोवा काकस के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। आयोवा प्रांत में पार्टी के प्राथमिक चुनाव में अंतिम स्थान पर रहे भारतवंशी दावेदार विवेक रामास्वामी ट्रंप के समर्थन में मुकाबले से हट गए हैं।

    Hero Image
    रिपब्लिकन प्रत्याशी बनने की दौड़ में ट्रंप आगे, आयोवा में शानदार जीत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली लड़ाई जीत ली है। उन्होंने आयोवा काकस के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। आयोवा प्रांत में पार्टी के प्राथमिक चुनाव में अंतिम स्थान पर रहे भारतवंशी दावेदार विवेक रामास्वामी ट्रंप के समर्थन में मुकाबले से हट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोवा पहला राज्य है जहां रिपब्लकन पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए प्राथमिक मतदान किया। 77 वर्षीय ट्रंप ने इस चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल कर इस संभावना को बल दे दिया है कि आगामी पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनके और जो बाइडन के बीच मुकाबला होगा।

    भारतवंशी निक्की हेली तीसरे स्थान पर रहीं

    चुनाव में फ्लोरिडा के गवर्नर रान डिसैंटिस 21.2 प्रतिशत मत प्राप्त कर दूसरे और भारतवंशी निक्की हेली 19.1 प्रतिशत मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, विवेक रामास्वामी मात्र 7.7 प्रतिशत वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में कोई करिश्मा नहीं दिखा सका। इसलिए मैंने ट्रंप के समर्थन में अपने अभियान को निलंबित कर दिया।

    1,215 डेलिगेट का समर्थन हासिल करना होगा

    ट्रंप को आयोवा के 40 डेलिगेट में से 20 के मत मिले, जबकि डिसैंटिस को आठ व निक्की हेली को सात डेलिगेट ने वोट किए। रामास्वामी को दो डेलिगेट के वोट मिले। तीन डेलिगेट अनावंटित रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी बनने के लिए कुल 2,429 डेलिगेट में से 1,215 डेलिगेट का समर्थन हासिल करना होगा।

    ट्रंप ने आयोवा के लोगों का धन्यवाद किया

    ट्रंप ने आयोवा के लोगों का धन्यवाद किया। कहा, अगर हम साथ आ जाएं तो इजरायल समेत दुनिया की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। वहीं, निक्की हेली ने कहा कि वह ट्रंप और जो बाइडन के संभावित मुकाबले को रोकने के लिए आखिरी उम्मीद हैं। अब अगला प्राथमिक चुनाव 23 जनवरी को न्यू हैंपशायर में होगा।

    वहीं, आयोवा में ट्रंप की जीत पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में आप और मैं बनाम अतिवादी एमएजीए के बीच होने जा रहा है। एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) का नारा ट्रंप ने 2020 के चुनाव में दिया था।

    ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतवंशी चिकित्सक पर लगा 1.41 करोड़ का जुर्माना, साल 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का था आरोप