Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में भारतवंशी चिकित्सक पर लगा 1.41 करोड़ का जुर्माना, साल 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का था आरोप

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 06:36 PM (IST)

    ब्रिटेन की अदालत ने भारतवंशी चिकित्सक को स्कूल की छात्रा को हर्जाने के रूप में तकरीबन 1.41 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। भारतवंशी चिकित्सक पर वर्ष 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आईं थी। जनवरी 2018 में चिकित्सक डा. शांति चंद्रन आक्सफोर्डशायर के बिसेस्टर में ब¨कघम रोड पर अपनी कार से ब¨कघमशायर जा रही थीं।

    Hero Image
    ब्रिटेन की अदालत ने दिया आदेश (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, लंदन।  ब्रिटेन की अदालत ने भारतवंशी चिकित्सक को स्कूल की छात्रा को हर्जाने के रूप में तकरीबन 1.41 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। भारतवंशी चिकित्सक पर वर्ष 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आईं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2018 में चिकित्सक डा. शांति चंद्रन आक्सफोर्डशायर के बिसेस्टर में ब¨कघम रोड पर अपनी कार से ब¨कघमशायर जा रही थीं। तभी उनकी कार 12 वर्षीय स्कूल की छात्रा से टकरा गई। हादसे के बाद छात्रा तकरीबन 11 मीटर दूरी पर जाकर गिरी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

    हादसे के एक वर्ष बाद तक मानसिक तनाव से गुजरी पीड़िता 

    हादसे के एक वर्ष बाद तक वह मानसिक तनाव से गुजरी और उसे कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ा। गत सप्ताह उप उच्च न्यायालय के जस्टिस डेक्स्टर डियास केसी ने आदेश में कहा कि डा. चंद्रन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। वह मौजूदा हालात में तेज गति से गाड़ी चला रही थीं। अदालत ने हादसे के लिए डा. चंद्रन को पूरी तरह से जिम्मेदार माना।

    यह भी पढ़ें- Tunisian Man killed: ट्यूनीशियाई शख्स ने भारतीय गर्लफ्रेंड को दी थी रूह कंपाने वाली मौत, कोर्ट ने सुनाई ये सजा