Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या तुमने वो देखा...', अमेरिका में प्लेन हादसे से पहले का ऑडियो वायरल, ATC के अधिकारी भी चौंके

    अमेरिकी प्लेन हादसे को लेकर एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और अन्य एजेंसियां जांच में जुट गईं हैं। इस बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और पायलट के बीच की बातचीत सुनाई पड़ रही है। टक्कर से 30 सेकंड से भी कम समय पहले रीगन राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सैन्य हेलीकॉप्टर को कॉल किया। कुछ सेकंड बाद दोनों विमान टकरा गए।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा (फोटो-एजेंसी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ, अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट सेना के हेलीकॉप्टर से लैंड करते वक्त टकरा गई। हेलीकॉप्टर में लगभग 64 लोग सवार थे, इनमें से अब तक 18 लोगों के शव नदी से मिले हैं। अब इस घटना से संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है। ये ऑडियो दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Control Tower - ATC) की जरूरी बातें से जुड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर से 30 सेकंड से भी कम समय पहले, रीगन राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सैन्य हेलीकॉप्टर को कॉल किया। उन्होंने कहा, 'पीएटी25, '(PAT 25) क्या आपके पास सीआरजे दिखाई दे रहा है?' कुछ पल बाद, एक और निर्देश दिया गया। 'पीएटी 25 सीआरजे (Passenger Jet) के पीछे से गुजरें।'

    क्या बोले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर?

    हेलीकॉप्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कुछ सेकंड बाद, दोनों विमान टकरा गए। घटना को देख रहे एक पायलट ने रेडियो पर तत्काल कॉल किया, 'टॉवर, क्या तुमने वह देखा?'

    रिपोर्ट के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत अन्य विमानों को हवाई अड्डे से दूर भेजना शुरू कर दिया।

    तीन सैनिकों को ले जा रहा था ब्लैक हॉक

    अमेरिकन एयरलाइंस, जिसकी क्षेत्रीय सहायक कंपनी पीएसए एयरलाइंस ने बॉम्बार्डियर सीआरजे-700 का संचालन किया ने पुष्टि की कि विमान में 64 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। अमेरिकी सेना ने बताया कि टक्कर के समय हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग फ्लाइट में लगा हुआ था। ब्लैक हॉक तीन सैनिकों को ले जा रहा था।

    दुर्घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। 300 से अधिक कर्मियों वाले आपातकालीन दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया था।

    ट्रंप ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल

    वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि प्लेन एक तय रूटीन पर रनवे की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन अचानक से हेलीकॉप्टर सीधे प्लेन की ओर जाने लगा। आसमान साफ था, प्लेन की लाइट्स भी ऑन थी। हेलीकॉप्टर ने अपने सामने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला? इस हादसे को रोका जा सकता था, अच्छा नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: US Plane Crash: आसमान साफ था फिर हेलीकॉप्टर ने क्यों नहीं बदला रास्ता? अमेरिकी प्लेन हादसे पर ट्रंप ने उठाए सवाल