America News: मेम्फिस में पुलिस की पिटाई से अश्वेत युवक की मौत, आरोपित अधिकारियों की यूनिट को किया गया भंग
अमेरिका के मेम्फिस में पुलिसकर्मियों ने एक अश्वेत युवक को इस तरह पीटा की उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद कई प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए और आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के यूनिट को पूरी तरह से भंग कर दिया गया है।

मेम्फिस, रॉयटर्स। अमेरिका के मेम्फिस शहर में पांच पुलिसकर्मियों ने सड़क पर टायर निकोलस नाम के एक अश्वेत युवक को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर यूएस में भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद पांचों आरोपित पुलिस अधिकारियों के विशेष पुलिस इकाई को शनिवार को पूरी तरह से भंग कर दिया गया है।
2021 में बनाया गया था स्कोर्पियन यूनिट
पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि निकोलस के परिवार के सदस्यों, समुदाय के नेताओं और अन्य अधिकारियों से बात करने के बाद स्कोर्पियन यूनिट को स्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं, एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि सभी आरोपी अधिकारी स्कोर्पियन यूनिट के सदस्य थे। दरअसल, इस यूनिट को शहर में साल 2021 में बनाया गया था ताकि अपराध को रोका जा सके।
एक दिन पहले हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निकोलस मार खाते वक्त "मां- मां" चीखते हुए देखा गया था और पुलिस वाले उसपर डंडे बरसा रहे थे। बता दें कि 29 साल के निकोलस को पुलिसकर्मियों ने 7 जनवरी को रैश ड्राइविंग करने के लिए रोका था और इसके बाद उसे सेकेंड डिग्री टॉर्चर दिया। पुलिस वालों ने उसे इतना पीटा कि अस्पताल में तीन दिन तक इलाज के बाद उसने 10 जनवरी को अपना दम तोड़ दिया।
शनिवार को हुआ प्रदर्शन
इस घटना में शामिल पांच पुलिस अधिकारियों पर गुरुवार को हत्या, हमला, अपहरण व अन्य आरोप लगाए गए। सभी को विभाग से भी बर्खास्त कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने निकोलस के परिवार और अधिकारियों ने इसको लेकर नाराजगी व दुख व्यक्त किया है और प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया वे शांत हो जाए। इस घटना के बाद शुक्रवार को मेम्फिस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, एक अंतरराज्यीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, इसको लेकर देश भर के शहरों में शनिवार को नए सिरे से अहिंसक प्रदर्शन हुए। सैकड़ों प्रदर्शनकारी न्यूयॉर्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में एकत्रित हुए इनके साथ पुलिस अधिकारियों का काफिला भी था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।