Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने नए चीनी विदेश मंत्री से की बात, अमेरिका-चीन संबंधों पर हुई चर्चा

    By Edited By: Ajay Singh
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 10:46 AM (IST)

    अमेरिका के विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री किन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ने अमेरिका और चीन के रिश्ते के बारे चर्चा की। दरअसल चीन ने अमेरिका के चीनी राजदूत को अपना नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री को किया कॉल।

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से फोन पर बात की। दरअसल, हाल ही में चीन ने अमेरिका के अपने राजदूत को नया विदेश मंत्री घोषित किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया कि अपना पदभार संभालने के बाद किन जल्द ही अमेरिका का दौरा करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर हुई चर्चा

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नए चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के साथ फोन पर कॉल के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। ब्लिंकन ने कहा कि किन के साथ फोन पर बात हुई जिसमें अमेरिका-चीन संबंधों और संचार की खुली लाइनों को बनाए रखने पर चर्चा की गई है। आपको बता दें, चीन ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के अपने राजदूत किन को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। दरअसल, किन गैंग राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफी भरोसेमंद सहयोगी माने जाते हैं।

    लेंगे वांग यी की जगह

    चीन ने यह कदम बीजिंग और वाशिंगटन के बीच संबंधों को स्थिर करने के लिए उठाया है। 56 वर्षीय किन ने 69 वर्षीय वांग यी की जगह ली है। वांग ही पिछले एक दशक से चीन के विदेश मंत्री थे। वांग को अक्टूबर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो में पदोन्नत किया गया है और उनसे चीनी विदेश नीति में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है।

    17 महीनों का छोटा कार्यकाल

    वाशिंगटन में किन को राजदूत के रूप में अमेरिका-चीन संबंधों के बारे में काफी आशावादी रहते देखा गया है। अमेरिका में राजदूत के तौर पर इनका कार्यकाल केवल 17 महीनों का था। इनके पहले जिन्होंने यह पद संभाला था वे आठ साल तक इसपर बने रहे थे। चीन के पूर्व विदेश मंत्री वांग यी कार्यकाल में दोनों महाशक्तियों के बीच के रिश्तों को बिगड़ते हुए देखा गया है। वांग के कार्यकाल में व्यापार से लेकर ताइवान तक कई ऐसे मुद्दे रहे हैं जिसे लेकर बीजिंग और वाशिंगटन के बीच लगातार तनाव रहा था। 

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन और हांगकांग के यात्रियों पर अपनाया कड़ा रुख, दिखाना होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

    China: अपने ही देश में सवालों के कठघरे में शी जिनपिंग सरकार, कोविड नीति पर भड़का नागरिकों का गुस्सा