अमेरिका ने चीन और हांगकांग के यात्रियों पर अपनाया कड़ा रुख, दिखाना होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
चीन और हांगकांग में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने कहा है कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड परीक्षण अनिवार्य होगा। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा है कि चीन में कोविड-19 संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है।

वाशिंगटन, एएनआइ। चीन और हांगकांग में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने कहा है कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड परीक्षण अनिवार्य होगा। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा है कि चीन में कोविड-19 संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। इसलिए चीन, हांगकांग और मकाऊ से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 नेगेटिव होना अनिवार्य है। अमेरिकी न्यूज चैनल एबीसी ने यह जानकारी दी है।
चीन नहीं दे रहा सही आंकड़ा
सीडीसी ने बताया कि चीन में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बीच पर्याप्त और पारदर्शी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, इसलिए अमेरिका में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मालूम हो कि चीन के कोविड डेटा में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से देश में कोरोना से केवल 5,241 मौतें हुई हैं, जबकि जान्स हापकिन्स के डेटा के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से चीन में कोविड से 16,000 से अधिक मौतें हुई हैं। चीन ने नए वैरिएंट के किसी भी साक्ष्य के बारे में नहीं बताया है। देश पर मामलों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को कम करके बताने के भी आरोप हैं। सीडीसी ने कहा कि 5 जनवरी से चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को देश में प्रवेश करने से पहले COVID-19 के नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना आवश्यकता होगा।
चीन में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि
आस्ट्रेलिया स्थित एक प्रकाशन के अनुसार, चीन में COVID के कारण होने वाली मौतों में प्रति दिन 9,000 लोगों की वृद्धि हुई है। ब्रिटिश-आधारित शोध फर्म Airfinity ने अनुमान लगाया है कि चीन में जीरो कोविड पालिसी अपनाने के बाद से COVID से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं अन्य अधिकारियों ने कहा है कि चीन से आने वाली दो उड़ानों में आधे यात्री कोरोना पाजिटिव पाए गए। सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एबीसी न्यूज को बताया कि वे अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह समझते हैं, फिर भी यह व्यवहारिक दीर्घकालिक समाधान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।